9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Udaipur News: अलसुबह 510 पुलिसकर्मियों ने 780 जगहों पर दी दबिश, अपराधियों में मच गया हड़कंप

एएसपी सिटी उमेश ओझा, एएसपी मुख्यालय गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, एएसपी खेरवाड़ा अंजना सुखवाल और जिले के सभी वृत्ताधिकारियों के सुपरविजन में प्रत्येक थाना एरिया में टीमें बनाकर कार्रवाई की गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Udaipur Police Raid

घंटाघर थाना पुलिस की गिरफ्त में आरोपी। फोटो- पत्रिका

आपराधिक गतिविधियों में लिप्त बदमाशों की निगरानी हो या अपने क्षेत्र में प्रभुत्व जमाने की कोशिश। उदयपुर पुलिस लगातार नापाक इरादों को कुचल रही है। एक माह में ही यह चौथी बार का मौका था, जब पुलिस ने अलसुबह दबिश दी। जिलेभर में हुई कार्रवाई में 324 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। आइजी गौरव श्रीवास्तव और एसपी योगेश गोयल की ओर से वांछित अपराधियों की धरपकड़ को लेकर अभियान चलाया जा रहा है।

आकस्मिक जांच और दबिश देकर अपराधियों की धरपकड़ की गई। एएसपी सिटी उमेश ओझा, एएसपी मुख्यालय गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, एएसपी खेरवाड़ा अंजना सुखवाल और जिले के सभी वृत्ताधिकारियों के सुपरविजन में प्रत्येक थाना एरिया में टीमें बनाकर कार्रवाई की गई।

कार्रवाई का यह रहा परिणाम

  • 115 टीमों का गठन कर कार्रवाई।
  • 510 पुलिसकर्मियों की भागीदारी।
  • 780 स्थानों पर दबिश दी जिले में
  • 324 बदमाशों की गिरफ्तारी।

पुलिस ने किस-किस तरह की कार्रवाई

  • आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम, हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती में वांछित 7 बदमाशों को पकड़ा।
  • गिरफ्तारी से बचने छिप रहे स्थायी वारंटी, गिरफ्तारी, सामान्य प्रकरण में वांछित 54 जनों को दबोचा।
  • अपराध की मानसिकता पर निरोधात्मक कार्रवाई में नए विधिक प्रावधानों के तहत 228 जनों को गिरफ्तार किया गया।
  • एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम के तहत 17 केस दर्ज कर 12 जनों को गिरफ्तार किया।
  • जिलेभर में पुलिस टीमों की ओर से कार्रवाई के दौरान 32 हिस्ट्रीशीटर्स के यहां दबिश दी जाकर पूछताछ की।

यह वीडियो भी देखें

इनका कहना

जिले में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। वहीं आमजन से अपील की जाती है कि अपराध और अपराधियों की सूचना पुलिस को दें, ताकि शांतिपूर्ण माहौल बना रखा जा सके। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
योगेश गोयल, एसपी, उदयपुर