scriptजेवर चमकाने के बहाने 7 तोला वजनी सोने की चूडिय़ा की पार | 7 tolas- golden chudiyan-crime | Patrika News

जेवर चमकाने के बहाने 7 तोला वजनी सोने की चूडिय़ा की पार

locationउदयपुरPublished: Jul 18, 2019 11:53:02 pm

Submitted by:

Sushil Kumar Singh

भींडर के बोहरवाड़ी में दो बहिनों से हुई ठगीतलाशी के बावजूद पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा आरोपी

udaipur

जेवर चमकाने के बहाने ७ तोला वजनी सोने की चूडिय़ा की पार

उदयपुर/ भींडर. थाना क्षेत्र के बोहरवाड़ी में महिलाओं से लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। बर्तन और जेवर चमकाने के नाम पर युवाओं ने महिलाओं से 7 तोला वजनी सोने की चूडिय़ा लेकर भाग निकले। वारदात के सामने आने के बाद देर हो चुकी थी। पीडि़ताओं की ओर से पुलिस को दी गई सूचना के बाद आरोपी को पकडऩे की कोशिश भी हुई, लेकिन सफलता नहीं मिली।
थानाधिकारी पूनाराम गुर्जर ने बताया कि बोहरवाड़ी इलाके में सुबह करीब 11.30 बजे उजाला कंपनी प्रतिनिधि के नाम पर आए दो युवक बर्तनों को चमकाने के दावे कर रहा था। इस बीच स्थानीय निवासी सकीना पत्नी असगर अली रंगवाला ने उसे कढ़ाई चमकाने को दी। तब तक उसकी ***** सलमा पत्नी हकीमुद्दीन बोहरा कानोड़ भी वहां आ गई। आरोपी ने वादे के मुताबित कढ़ाई चमका दी। आरोपी ने बाद में सलमा के हाथ में पहनी हुई सोने की एक चूड़ी पर कलर लगाया तो वह भी चमकने लगी। आरोपी ने महिलाओं को सभी चूडिय़ां चमकाने का दावा किया। महिलाएं उसकी बातों में आ गई। आरोपी ने महिलाओं से स्टील का डिब्बा मंगाया फिर महिलाओं से सभी चार चूड्यिां उतरवा कर उसमें डलवा दी। आरोपी ने सकीना को स्टील के डिब्बे में हल्दी, कलर और चूडिय़ा डालकर पानी में गर्म करने को कहा। तभी रसोई में डिब्बा रख सलमा आरोपियों पर नजर रखे हुई थी। करीब 15 मिनट बाद एक आरोपी रसोई में गया और डिब्बे से कुछ पानी नीचे गिरा दिया। बाद में सकीना को पानी साफ करने को कहा। मौका पाकर आरोपी ने चूडिय़ों को डिब्बे से गायब कर दिया। सकीना पानी साफ कर खड़ी हुई तो आरोपी ने कहा कि डिब्बा गर्म है। करीब 15 मिनट बाद इसे खोलना। इसके बाद आरोपी वहां से निकल गए। डिब्बा खोलने पर दोनों बहिनों को उसमें चूडिय़ां नहीं मिली। उनका शोर सुनकर लोगों ने पुलिस को सूचित किया। लेकिन, आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर जा चुके थे। चूडिय़ों की बाजार कीमत करीब ढाई लाख रुपए बताई जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो