30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर में हवाला के बरस रहे नोट, फिर पकड़े गए 71.66 लाख

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने के बाद से उदयपुर में मानो हवाला के नोट बरस रहे हैं, यहां लगातार नकदी पकड़ी जा रही है। शुक्रवार को धानमंड़ी क्षेत्र के मीना पाड़ा क्षेत्र में एक मकान में पुलिस ने युवक के कब्जे से 71 लाख 66 हजार 950 रुपए की राशि बरामद की।

2 min read
Google source verification
lakh_rupees_seized_in_udaipur_.jpg

उदयपुर। Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने के बाद से उदयपुर में मानो हवाला के नोट बरस रहे हैं, यहां लगातार नकदी पकड़ी जा रही है। शुक्रवार को धानमंड़ी क्षेत्र के मीना पाड़ा क्षेत्र में एक मकान में पुलिस ने युवक के कब्जे से 71 लाख 66 हजार 950 रुपए की राशि बरामद की। पूछताछ में उसने यह राशि हवाला की होनी बताई है। महज 22 दिन में उदयपुर में हवाला रकम की यह बड़ी खेप पकड़ी गई है। पुलिस अब करीब 5.50 करोड़ रुपए बरामद कर चुकी है, जो पूरे राज्य में सर्वाधिक हैं।

यह भी पढ़ें : पहले 9 से 10 किलोमीटर दूर मतदान करने जाना पड़ता था, आजादी के बाद पहली बार गांव में बनाया मतदान बूथ

मुखबिर से सूचना मिलने पर धानमंडी सीआई सुबोध जांगिड़ ने स्पेशल टीम व जाप्ते के साथ मीना पाड़ा स्थित मकान नम्बर 16 में दबिश दी। जहां चौथी मंजिल पर बने कमरे से एक युवक बाहर निकला। पूछताछ में उसने अपना नाम कथवरी तालुका ऊंझा (गुजरात) हाल मीना पाड़ा धानमंडी निवासी ईश्वर भाई गुजराती बताया। उसने मकान रोहित भाई का होने व वहां ऑफिस के लिए कमरा किराए पर लेना बताया। यह कमरा वहां पत्तल दोने की दुकान के ऊपर ही बना है। जिसमें कुछ माल भरा हुआ था। पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो वहां टेबल की दराज में 71 लाख 66 हजार 950 रुपए मिले। पुलिस ने राशि जब्त कर ईश्वर भाई को हिरासत में लिया। उसने कमरा एक माह पहले ही किराए पर लेकर हवाला कारोबार करना बताया।


टेबल के दराज में मिले इतने नोट
नोट-संख्या-राशि
500-14300-71,50000
200-34-6800
100-101-10100
10-5-50
कुल राशि - 71,66950

यह भी पढ़ें : Assembly Election 2023: मेवाड़ ने दिए सबसे ज्यादा और कम कार्यकाल के मुख्यमंत्री

पूर्व में यहां पकड़ी जा चुकी राशि
- प्रतापनगर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कार में पकड़े थे 60 लाख
- घंटाघर थाना पुलिस ने दो हवाला कारोबारियों के यहां से 1 करोड़ 21 लाख 40 हजार व दूसरे के यहां से 22.90 लाख सहित कुल 1.44 करोड़ रुपए की राशि जब्त की थी
- खेरवाड़ा थाना पुलिस ने एक कार से 2.46 करोड़ बरामद किए
- सूरजपोल थाना पुलिस ने 19 लाख 57 हजार 850 रुपए पकड़े थे