9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस को देख हड़बड़ाया युवक बिल्डिंग की चौथी मंजिल से कूदा, मौत के बाद ​परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप

शांति विहार अपार्टमेंट में एक युवक को पकड़ने के लिए आसपुर थाना पुलिस पहुंची। पुलिस के डर से युवक हड़बड़ा गया।

2 min read
Google source verification
Udaipur News

उदयपुर। हिरणमगरी थाना क्षेत्र के उमरड़ा स्थित शांति विहार अपार्टमेंट में एक युवक को पकड़ने के लिए आसपुर थाना पुलिस पहुंची। पुलिस के डर से युवक हड़बड़ा गया। चौथी मंजिल से गिरने से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने डूंगरपुर साइबर सेल और आसपुर थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ऐसे में मृतक का पोस्टमार्टम शनिवार को नहीं हो पाया।

पुलिस ने बताया कि पिंडावल साबला निवासी रमेश (38) पुत्र नाथूलाल पटेल की मौत हो गई। वह उमरड़ा स्थित शुभ शांति विहार अपार्टमेंट में रुका हुआ था। युवक पर आरोप है कि वह अन्य साथियों के साथ साइबर क्राइम में लिप्त था। आसपुर थाने में केस दर्ज होने पर पुलिस ने तलाश शुरू की।

लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम उमरड़ा पहुंची और अपार्टमेंट में दबिश दी। इस दौरान दो युवकों को पकड़ा गया। रमेश चौथी मंजिल से गिर गया, जिससे गंभीर घायल हो गया। उसे उमरड़ा स्थित निजी अस्पताल ले पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई।

पुलिस ने शव मुर्दाघर में रखवाया और परिजनों को सूचना दी। रमेश की मौत की सूचना मिलते ही परिजन और समाजजन मुर्दाघर पहुंचे। परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया। देर शाम तक समझाइश की, लेकिन नहीं माने।

विधायक व समाज के नेता पहुंचे

प्रदेशाध्यक्ष पीएस पटेल के नेतृत्व में विरोध किया गया। यहां पहुंचे डिप्टी हनुवंत सिंह भाटी और छगन पुरोहित से कहा कि पुलिस की मारपीट से रमेश की मौत हुई। दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच और कार्रवाई पर अड़ गए। परिवार को 50 लाख का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग करने लगे। वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी भी पहुंचे।

खाटू श्याम दर्शन करने गया था

मृतक के भाई देविंग पटेल ने बताया कि रमेश पटेल 7 जनवरी को दोस्त बड़ौदा निवासी अनिल पाटीदार व हरीश पाटीदार के साथ खाटू श्यामजी के दर्शन करने के लिए निकला था। उदयपुर पहुंचकर रात को अपार्टमेंट में रुका था।

शुक्रवार तड़के तीन बजे आसपुर के पुलिसकर्मी राजेन्द्रसिंह, गणपतदान, भव्यराज सिंह, कल्याणसिंह, सिद्धेश्वर भट्ट, मेघराज सिंह, साइबर सेल के हेमेन्द्रसिंह उर्फ प्रिंस व राजसिंह अपार्टमेंट पहुंचे थे।


यह भी पढ़ें: दौसा में हाईवे पर बंदूक दिखाकर दिनदहाड़े 50 लाख की लूट, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

पुलिस ने हड़बड़ाहट में गिरना बताया

परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने रमेश के साथ मारपीट की, जिससे वह चौथी मंजिल की खिड़की से गिरा और घायल हो गया। पुलिस का कहना है कि अचानक दबिश दी जाने से रमेश हड़बड़ा गया और चौथी मंजिल की खिड़की से सिर के बल गिरकर गंभीर घायल हो गया था। अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हुई है।


यह भी पढ़ें: राजस्थान में यहां जमकर ओलावृष्टि, चंद मिनटों में ही बिछ गई ओलों की सफेद चादर, किसान बोले-हम बर्बाद हो गए


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग