12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर में यहां तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार वृद्ध को लिया चपेेट में, गंभीर घायल काेे अस्‍पताल लेकर गए लेक‍िन नहीं बच पाई जान

भटेवर के पास उदयपुर मार्ग पर पेट्रोल पम्प के सामने की घटना

2 min read
Google source verification
accident

उदयपुर में यहां तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार वृद्ध को लिया चपेेट में, गंभीर घायल काेे अस्‍पताल लेकर गए लेक‍िन नहीं बच पाई जान

हेमंत आमेटा/भटेवर. भटेेेेवर के समीप पेट्रोल पम्प के सामने शनिवार शाम को एक तेज रफतार कार ने स्कूटी सवार वृद्ध को अपनी चपेेट में ले लिया जिससे वृद्ध गंभीर घायल हो गया। जानकारी के अनुसार भटेवर से उदयपुर मार्ग पर रोनक फिलिंग स्टेशन के सामने कार ने स्कूटी को पीीछे से टक्कर मार दी जिससे स्कूटी पर सवार खरसाण निवासी उंकारलाल पुत्र तेजपाल केदावत उछल कर रोड पर गिरा और सिर में चोट लगने से गंभीर घायल हो गया। स्कूटी भी रोड से करीब 20 फीट दूर जाकर गिर गई। जिसे निजी वाहन से उदयपुर हॉस्‍पीटर ले जाते समय मौत हो गई।

READ MORE : राजकोट से दिल्ली जा रहा था विमान, अचानक हुआ कुछ ऐसा की उदयपुर में करनी पड़ी इमर्जेंसी लेंडिंग.. यात्र‍ियों की हलक में अटकी जान

दरअसल, शाम 5 बजे के करीब उंकारलाल स्कूटी से पम्प पर पेट्रोल भरवाने जा रहा था की अचानक भटेवर से उदयपुर की तरफ जाती तेज रफतार कार ने स्कूटी को पीीछे से टक्कर मार दी और कार चालक अपनी कार को भगा कर आगे ले गया लेकिन कुछ दूूूर जाकर उसकी कार का टायर फट गया जिससे उसकी कार की स्पीड कम हो गई। उसी दौरान खरसाण के तीन चार युवा पीछे पीछे उदयपुर की ओर जा रहे थे जिन्होंंने कार का पीछा कर मोडी रोड के यहां कार को रुकवाकर चालक की पि‍टाई कर दी। कार में तीन महिलाएं भी थी जिनको लोगों ने सुरक्षित चौराहे पर बिठाया। ग्रामीणोंं ने डबोक थाने पर सूचना दी लेकिन कोई भी समय पर नहींं आया ओर 108 पर भी संपर्क किया लेकिन एम्बुलेन्स भी समय पर नहींं पहुुंची इससे वृद्ध को निजी वाहन से उदयपुर एमबी हॉस्पीटल पहुंचाया गया। वहां डॉक्‍टर्स ने उसे मृृृत घोष‍ित कर द‍िया। इधर हादसे के बाद मौके पर हाईवे पेट्रोलिंग के कर्मचारी मौके पर पहुंंचे और यातायात मो सुचारू करवाया।