scriptहथियार बेचने के लिए उदयपुर की सड़कों पर घुम रहा था, पिस्टल व जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार | accused arrest with gun in udaipur | Patrika News

हथियार बेचने के लिए उदयपुर की सड़कों पर घुम रहा था, पिस्टल व जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार

locationउदयपुरPublished: May 10, 2019 02:28:00 pm

Submitted by:

Mohammed illiyas

अम्बामाता थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन पिस्टल व चार जिंदा कारतूस बरामद किए।

Police arrested

Police arrested

मोहम्मद इलियास/उदयपुर . अम्बामाता थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन पिस्टल व चार जिंदा कारतूस बरामद किए। एसपी कैलाशचन्द्र बिश्नोई ने बताया कि कांस्टेबल तपेन्द्र व सलीम को मुखबिर से सूचना मिली कि सूरजपोल थाने का हिस्ट्रीशीटर सोनू उर्फ बच्चा का भाई हैदर अली प्रतापगढ़ के किसी साथी के साथ हथियार बेचने के लिए लालमगरी मल्लातलाई रोड पर घूम रहा है।
सूचना पर प्रशिक्षु आईपीएस शैलेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल उम्मेदसिंह, कांस्टेबल तपेन्द्र भादू, सलीम खां, सुमेरराम, मनीष कुमार लालमगरी पहुंचे तो वहां खेरादीवाड़ा स्थित भिश्तियों का चौक निवासी हैदर अली पुत्र शौकत हुसैन नियारगर व प्रतापगढ़ सदर बाजार हाल मल्लातलाई निवासी अयाज उर्फ तोसू पुत्र काबिल हुसैन मिले। पुलिस ने उन्हें पकडकऱ तलाशी ली तो हैदर से तीन देसी पिस्टल व चार जिंदा कारतूस बरामद किए। पूछताछ में आरोपी ने ये हथियार नीमच से शौक के चलते लाना बताया। पुलिस आरोपियों से हथियार सप्लायर का पता लगाने में जुटी है। गौरतलब है कि अब तक प्रशिक्षु आईपीएस सिंह के नेतृत्व में टीम ने 9 हथियार व 17 जिंदा राउंड कारतूत बरामद कर चुके हैं। इनमें मोस्ट वांटेड आरोपी चेतन कोटड़ा व इमरान कूंजड़ा का छोटा भाई आदिल भी शामिल है।

ट्रेंडिंग वीडियो