scriptअसमंजस में किसान, करे हंकाई या पहले फसल कटाई | agriculture news | Patrika News

असमंजस में किसान, करे हंकाई या पहले फसल कटाई

locationउदयपुरPublished: Nov 13, 2019 01:10:41 am

Submitted by:

Sushil Kumar Singh

agriculture news अतिवृष्टि के बाद खेतों में परेशानी से जूझ रहा किसान

असमंजस में किसान, करे हंकाई या पहले फसल कटाई

असमंजस में किसान, करे हंकाई या पहले फसल कटाई

उदयपुर/ मेनार. agriculture news वल्लभनगर सहित मेनार इलाके में अतिवृष्टि के बाद बेमौसम की बारिश ने खेती कार्य को लेकर किसानों की गणित को बिगाड़ दिया है। जोड़-बाकी कर खेतों में फसल की अच्छी पैदावार की चिंता करने वाला किसान इस मौसम में पहले खेत की हंकाई करें, या फसल कटाई, बुवाई करे या पिलाई को लेकर दो राहे में आ खड़ा हुआ है। रबी की फसल को लेकर अब तक सामने आए तथ्य इस मौसम में सिंचाई और बुवाई करते हैं। लेकिन, बदले हुए मौसम के बीच हर खेत में नजारे अलग-अलग से हैं। कहीं किसान खेत में हंकाई कार्य कर रहा है तो कहीं पर पिलाई कार्य। कहीं फसल काटी जा रही है तो कहीं पर क्रेशर की मदद से फसलें काटने का दौर जारी है। दूसरे खेत में नमी के कारण खेत में बची ज्वार व अन्य दूसरी फसल की कटाई में व्यस्त है । agriculture news गौरतलब है की आमतौर पर धान की कटनी दिवाली और छठ के समय होती है। लेकिन, इस बार बारिश देर से होने के कारण बुवाई समय पर नहीं हुई।

आतिशबाजी के साथ शुरू हुआ पशु मेला
उदयपुर/ भींडर. चारगदिया अंबामाता पशु मेले का आतिशबाजी के साथ मंगलवार को आगाज हुआ। बतौर अतिथि सांसद सीपी जोशी, वल्लभनगर भाजपा प्रभारी उदयलाल डांगी एवं अन्य अतिथियों ने पहले अंबामाता मंदिर से ध्वजा लेकर डीजे की धून पर शोभायात्रा निकाली। यात्रा गावं के विभिन्न मार्गों से हुए पुन: मंदिर पहुंची। मेलास्थल पर पशुओं के शृंगार प्रसाधन, मनिहारी, टेंट-बर्तन, गर्म कपड़ो, चाट-पकौड़ी, देवी-देवताओं के चित्र सहित दैनिक जरूरत में काम आने वाले सामान की दुकानें लगी है। पहले दिन मेले में भामाशाहों का सम्मान हुआ। भींडर थानाधिकारी पूनाराम गुर्जर के नेतृत्व में कांस्टेबल सुनील जाट, राजेश, नेमीचंद सहित पुलिस जाब्ता तैनात रहा। पहले दिन मेले के उद्घाटन में छगन लाल जाट संग्रामपुरा, सुखलाल सालवी पूणदा, प्रेम लाल मीणा संरपच धावडिय़ा, शंकर लाल मीणा जिला परिषद सदस्य, उदयलाल जाट अमरपुरा जागीर, रामेशवर जाट अरमपुरा जागीर, राजवीर गुर्जर, छोगालाल जाट अरमपुरा जागीर एवं अन्य मौजूद थे। पंचायत समिति उपप्रधान देवीलाल जाट, संरपच हर्षवर्धन सालवी, अमरचंद जाट, किशन जाट, भैरूलाल सालवी एवं अन्य ने शुरुआती कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो