scriptLok Sabha Election Result 2024: उदयपुर लोकसभा सीट पर जीते बीजेपी के मन्नालाल रावत, देखें इस लोकसभा सीट का इतिहास | BJP Candidate Mannalal Rawat Wins Against Tarachand Meena On Udaipur Lok Sabha Seat 2024 Of Rajasthan History | Patrika News
उदयपुर

Lok Sabha Election Result 2024: उदयपुर लोकसभा सीट पर जीते बीजेपी के मन्नालाल रावत, देखें इस लोकसभा सीट का इतिहास

Udaipur Lok Sabha Election Result 2024: उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस के ताराचंद मीणा और बीजेपी के मन्ना लाल रावत के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिला।

उदयपुरJun 04, 2024 / 12:49 pm

Akshita Deora

Udaipur Lok Sabha Election Result 2024: उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी कैंडिडेट मन्नालाल रावत ने 2 लाख से अधिक वोटों से अपनी जीत दर्ज की। यहां कांग्रेस के ताराचंद मीणा और बीजेपी के मन्ना लाल रावत के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिला। दूसरे चरण में 26 अप्रेल को हुए मतदान में और कुल 66.66 प्रतिशत मतदान हुआ था। जिसमें इस लोकसभा क्षेत्र में कुल 18 लाख 17 हजार 940 वोटर्स हैं। जिनमें से पुरुष 9 लाख 30 हजार 7, महिलाएं 8 लाख 87 हजार 933 हैं।

दो सरकारी अधिकारियों के बीच टक्कर

इस बार उदयपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी से दोनों कैंडिडेट सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। मन्ना लाल रावत अतिरिक्त परिवहन आयुक्त से सेवानिवृत्त अधिकारी रहे हैं वहीं ताराचंद मीणा भी सरकारी पद से सेवानिवृत्त है।
वहीं 2019 के आम चुनावों में यहां मजेदार चुनावी मुकाबला था। बीजेपी के कैंडिडेट अर्जुनलाल मीणा ने पिछले चुनाव में 4,37,914 मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी। उन्हें 8,71,548 वोट मिले। अर्जुनलाल मीणा ने कांग्रेस के उम्मीदवार रघुबीर सिंह मीणा को हराया था जिन्हें 4,33,634 वोट मिले ।
यह भी पढ़ें

झालावाड़-बारां लोकसभा सीट पर वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह की जीत तय! जानें कितने वोटों से चल रहे हैं आगे

उदयपुर लोकसभा सीट से 2024 के उम्मीदवार

मन्ना लाल रावत, भाजपा
ताराचंद मीणा, कांग्रेस
दलपत राम गरासिया, बसपा
प्रकाश चंद, भारत आदिवासी पार्टी
राजेंद्र कुमार मीणा, इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी
डॉ सविता कुमारी, निर्दलीय
कांजी लाल डामोर, निर्दलीय
प्रभुलाल मीणा, निर्दलीय

उदयपुर लोकसभा सीट से 2019 और 2014 में कौन जीता

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के अर्जुनलाल मीणा 8,71,548 वोटों से जीते। वहीं कांग्रेस के रघुवीर मीणा , 4,33,631 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और बीटीपी के बिरधी लाल छानवाल 51,643 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
साल 2014 का लोकसभा चुनाव : बीजेपी के अर्जुनलाल मीणा ने कांग्रेस के रघुवीर मीणा को 2,36,762 मतों के भारी अंतर से हराया था। जहां अर्जुनलाल मीणा को 6,60,373 वोट मिले तो वहीं कांग्रेस के रघुवीर मीणा को 4,23,611 वोट मिले।
यह भी पढ़ें

Election Results Day Viral Video: ढोल-नगाड़ों के साथ हनुमान बेनीवाल के आवास पर पहुंचे समर्थक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो

List of mp’s From Udaipur Lok Sabha Constituency: उदयपुर में अब तक ये बने सांसद

साल———नाम व पार्टी
1952 : बलवंत सिंह मेहता, कांग्रेस
1957 : दीबन्धु परमार, कांग्रेस
1962 : धुलेश्वर मीणा, कांग्रेस
1967 : धुलेश्वर मीणा, कांग्रेस
1971 : लालजी भाई मीणा, भारतीय जनसंघ
1977 : भानु कुमार शास्त्री, जनता पार्टी
1980 : मोहन लाल सुखाड़िया, कांग्रेस
1984 : इंदुबाला सुखाड़िया, कांग्रेस
1989 : गुलाब चंद कटारिया, बीजेपी
1991 : गिरिजा व्यास, कांग्रेस
1996 : गिरिजा व्यास, कांग्रेस
1998 : शान्ति लाल, बीजेपी
1999 : गिरिजा व्यास, कांग्रेस
2004 : किरण माहेश्वरी, बीजेपी
2009 : रघुवीर मीणा, कांग्रेस
2014 : अर्जुनलाल मीणा, बीजेपी
2019 : अर्जुनलाल मीणा, बीजेपी

Hindi News/ Udaipur / Lok Sabha Election Result 2024: उदयपुर लोकसभा सीट पर जीते बीजेपी के मन्नालाल रावत, देखें इस लोकसभा सीट का इतिहास

ट्रेंडिंग वीडियो