31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नव संकल्प शिविर में भाग लेने के लिए कांग्रेस में ​मची होड़

Congress Chintan Shivir 2022: कांग्रेस नव संकल्प शिविर

2 min read
Google source verification
राजस्थान से ये वरिष्ठ नेता ही शिरकत करेंगे कांग्रेस नव संकल्प शिविर में

राजस्थान से ये वरिष्ठ नेता ही शिरकत करेंगे कांग्रेस नव संकल्प शिविर में

Congress Chintan Shivir 2022 अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से उदयपुर में 13 15 मई से होने वाले तीन दिवसीय नव संकल्प शिविर में शामिल होने के लिए कांग्रेस के नेताओं में होड़ मची हुई है। सबसे ज्यादा राजस्थान के कई नेता अपने प्रदेश में होने वाले इस बड़े आयोजन में शामिल होने के लिए कतार में लगे है। वैसे जो सूची बनाई गई उसमें राजस्थान से कांग्रेस के छह वरिष्ठ नेता ही शिरकत करेंगे।

कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य रघुवीरसिंह मीणा ने बताया कि राजस्थान से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव और केंद्रीय कार्य समिति सदस्य भंवर जितेन्द्र सिंह, वे स्वयं बतौर कांग्रेस वर्किंग कमेटी सदस्य, गुजरात कांग्रेस प्रभारी रघु शर्मा व पंजाब-चंडीगढ़ कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी नव संकल्प शिविर में शामिल होंगे।

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का नाम 6 की सूची में नहीं है लेकिन वे इस आयोजन को लेकर बनी वित्त समिति के सदस्य है, ऐसे में वे भी आएंगे। दूसरी तरफ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा भी आएंगे वे राजस्थान के उदयपुर के ही है।

कई नेता लगे हैं जुगत में

कांग्रेस के कई दिग्गज नेता संकल्प शिविर में शामिल होने की जुगत में लगे हुए है। देखना यह है कि क्या कांग्रेस आलाकमान नियमों में कोई ढील देगा।

उदयपुर में यहां तैयार हो रहा हेलीपेड

कांग्रेस की ओर से 13 से 15 मई तक होने वाले नव संकल्प शिविर की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। सोनिया, राहुल व प्रियंका गांधी सहित कई वरिष्ठ नेताओं के हेलीकॉप्टर उतारने के लिए ताज अरावली रिसोर्ट व अनन्ता रिसोर्ट के बीच हेलीपेड तैयार किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार जिला प्रशासन ने अब तक 6 स्थानों पर हेलीपेड की जगह देखी है, इनमें से एक स्थान तय करेंगे। हालांकि जिस जगह कार्य तेजी से चल रहा है, उस स्थान की दूरी ताज अरावली से एक किलोमीटर व अनन्ता रिसोर्ट से करीब सवा किलोमीटर ही है।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग