
उदयपुर। ओगणा थाना क्षेत्र के समीजा गांव में हैडकांस्टेबल को लोगों ने पीट दिया। हैडकांस्टेबल नशे की हालत में था। इसी हालत में एक युवक को थप्पड़ मारा तो भीड़ आक्रोशित हो गई। लोगों ने हैडकांस्टेबल की वर्दी फाड़ते हुए जमकर पिटाई की। लोगों ने घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया।
जानकारी के अनुसार ओगणा थाने के हैडकांस्टेबल गेबीलाल के साथ मारपीट की गई। हैडकांस्टेबल सहित तीन पुलिसकर्मी मंगलवार शाम समीजा गांव की कथौड़ी बस्ती में गए थे। यहां किसी बात को लेकर हैडकांस्टेबल ने एक युवक को थप्पड़ मार दिया। उस समय हैडकांस्टेबल भी नशे की हालत में था, वहीं पुलिस जीप में भी शराब की बोतलें रखी हुई थी। ऐसे में भीड़ आक्रोशित हो गई और हैडकांस्टेबल की धुनाई कर दी। हैडकांस्टेबल की वर्दी खींचकर जीप से उतारने का प्रयास किया। अन्य पुलिसकर्मी बीच बचाव करने का प्रयास करते रहे। लोगों का आरोप है कि नशे की हालत में हैडकांस्टेबल ने बिना वजह एक युवक को थप्पड़ मारा था। इससे लोग आक्रोशित हो गए।
अवैध शराब पर कार्रवाई करने गए थे
मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि अवैध शराब बेचने की सूचना पर कार्रवाई करने गए थे। समीजा गांव के पास एक दुकान पर शराब बेचने की सूचना थी। दुकान पर जांच के दौरान आसपास के लोगों ने जीप को घेर लिया और हैडकांस्टेबल के साथ मारपीट कर दी।
Published on:
06 Sept 2023 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
