2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां अतिक्रमण से परेशान ग्रामीणों ने क‍िया कुछ ऐसा ज‍िससे प्रशासन तुरंत आया हरकत में और पहुंचा मौके पर

अतिक्रमण से परेशान ग्रामीणों ने नगरपालिका नायब तहसीलदार पुलिस थाने में दिया ज्ञापन

2 min read
Google source verification
kanore

कमलाशंकर श्रीमाली/ कानोड़. कस्बे के वार्ड नम्बर नो मोग्यो की ढाणी के ग्रामीण दिन में 11 बजे नगर पालिका पहुंंचे जहां मौजूद पालिकाध्यक्ष अनिल शर्मा व पार्षद कोमल कामरिया को अधिशाषी अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने गांव के रास्ते में शिवपुरा निवासी ऊकारलाल जाट द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग की । ग्रामीणोंं ने ज्ञापन उपतहसील व पुलिस थाने में भी दिया । ज्ञापन में बताया कि वह करिब दस वर्षो से अधिक समय से अतिकमण हटाने के लिए प्रयासरत हे लेकिन उनकी बात को नहींं सुना जा रहा है जिससे अतिक्रमियोंं के हाैैसले बुलंद हैंं।

रास्ते की पीड़ा को लेकर काफी संख्या में महिला पुरूष पालिका कार्यालय पहुंंचे और पालिका के वर्तमान बोर्ड पर आस जताते हुए पालिकाध्यक्ष से अतिक्रमियोंं को बेदखल करने की मांग को पुरजोर से रखा । तेज गर्मी के बावजूद पालिकाध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिक्रमण की सूूचना नायब तहसीलदार को देते हुए पटवारी जितेन्द्र पारीीक सहित नगर पालिका के कर्मचारियोंं को साथ लेकर मौके पर पहुंंचे जहां करीीब दो घंटे तक चली कार्यवाही में रेवेन्यू नक्षे के अनुसार जमीन को नापते हुए अतिक्रमी को रास्ते की सरकारी जमीन पर डाले गए पत्थर हटाने के निर्देश दिए । पालिकाध्यक्ष अनिल शर्मा , पार्षद कोमल कामरिया , किशनलाल मीणा ने अतिक्रमी को चार दिन का समय देते हुए मंगलवार तक अतिक्रमण हटाने की चेतावनी देते हुए कहां की तय समय में अतिक्रमण हटाले अन्यथा पालिका प्रशासन अपने स्तर से अतिक्रमण को हटाएगा जिसका सारा खर्च अतिक्रमी को देना होगा ।

READ MORE : अगर आपने भी घर में पाल रखा है कोई वन्‍यजीव तो संभल जाइए, नहीं तो हो सकती है ये सजा..

महिलाएंं बोली बच्चे नहींं जा पाते स्कूल

अतिक्रमण हटाने पहुॅचें दस्ते से ग्रामीण महिलाओं ने जमकर खरीखोटी सुनाते हुए कहां की राजनेता वोट के लिए तो आ जाते लेकिन उनकी परवाह किसी को नही है । आजादी के दशको बाद भी गांव मूूलभूत सुविधाओंं को तरस रहा है । बदहाल रास्तोंं व अतिक्रमियोंं के हावी होने से उनके मासूूम स्कूूल तक नही जा पा रहे हैंं । बारिश के समय कच्चे रास्तोंं में कीचड़ जमा हो जाता है ।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग