
उदयपुर . लेकसिटी में नई साज सज्जा के साथ राजस्थान पत्रिका की मीडिया पाटर्नरशिप में आगामी 19 से 27 मई तक शहर का सबसे बड़ा शॉपिंग उत्सव फतह स्कूल खेल मैदान में आयोजित होगा। इसके लिए स्टॉल बुकिंग्स पहले आओ, पहले पाओ आधार पर जारी है।
मेगा ट्रेड फेयर में विभिन्न उत्पादों की स्टॉल पूर्णतया वाटर प्रूफ डोम में बनाई जाएंगी। जिनमें शिक्षा और ऑटोमोबाइल्स संबंधी जानकारियों के अलावा साडिय़ां, पुस्तकें, फर्नीचर, खिलौने, गृहसज्जा के सामान, इलेक्ट्रोनिक सामान, चमड़े के उत्पाद, आचार व मुरब्बे, मसाले, नमकीन, पापड़, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, फैशन परिधान, हेल्थ व फिटनेस प्रॉडक्ट्स आदि सामान उचित मूल्य पर मिलेंगे।
शानदार डोम और खास सुरक्षा
इस बार मौसम के हिसाब से सभी स्टॉल पूर्णतया वाटर प्रूफ डोम में बनाई जाएंगी। इसके अलावा पूरे परिसर को कारपेट के साथ विशेष एलईडी लाइट्स, सफाई व्यवस्था, खास सिक्योरिटी प्रवेश द्वार जैसी रंगत के साथ तैयार किया जाएगा।
मनोरंजन और खाने-पीने का बंदोबस्त
फेयर में बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए खास इंतजाम किया जाएगा। जिनमें ब्रेकडांस, कोलम्बस, ड्रेगन, केटर पिलर, जीप, कार, बोन्सी, मिक्की माउस आदि अनेक प्रकार के झूले लगाए जाएंगे। इसी तरह, खाने-पीने के शौकीनों के लिए विशेष फूड जोन भी रहेगा। जहां मुम्बई की भेलपुरी, दिल्ली के छोले कुलछे, चाऊमिन, बर्गर, आइसक्रीम, इडली-सांबर, डोसा, पाव-भाजी, अजमेर की कढ़ी-कचोरी, छोले भटूरे, पिज्जा आदि उपलब्ध होंगे। फेयर में स्टॉल आवंटन व अधिक जानकारी के लिए 9982473736 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
जाने न्यूरोथैरेपी के फायदे
उदयपुर . प्रतिदिन सुबह उठते ही खाली पेट नारियल पानी पीने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। साथ ही आंतों की मोटिलिटी बढऩे से चर्म रोग दूर होते हैं। यह बात न्यूरोथैरेपिस्ट सुनील वर्मा ने रोटरी क्लब उदयपुर की ओर से रोटरी बजाज भवन में न्यूरोथैरेपी व उपचार विषयक वार्ता में कही। वर्मा ने बताया कि न्यूरोथैरेपी से कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है जिससे सर्वाइकल का सौ प्रतिशत इलाज संभव है। साथ ही थॉयराइड, पैरालेसिस, मेटाबोलिक सिस्टम, पाईल्स, गेस्टिक, अस्थमा, स्लिपडिस्क, घुटने का दर्द आदि जैसी कई बीमारियों को दूर किया जा सकता है। इससे पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने क्लब में नए सदस्य के रूप में शामिल हुए अक्षत सुखवाल को शपथ दिलाई। इस दौरान अध्यक्ष डॉ. एनके धींग, सचिव दिनेशचन्द्र अग्रवाल भी उपस्थित थे।
Published on:
12 May 2018 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
