1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राणा सांगा को लेकर दिए बयान पर भड़की डिप्टी सीएम दिया कुमारी, कहा-सपा सांसद को इतिहास का ज्ञान नहीं

Diya Kumari Udaipur Tour: उदयपुर पहुंची राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता रामजीलाल सुमन को इतिहास का कोई ज्ञान नहीं है।

2 min read
Google source verification
Diya-Kumari

उदयपुर। उत्तरप्रदेश से सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन की ओर से राणा सांगा पर दिए गए बयान से समूचे मेवाड़ में गुस्सा है। रविवार को उदयपुर पहुंची राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता रामजीलाल सुमन को इतिहास का कोई ज्ञान नहीं है। राणा सांगा ने मेवाड़ और राजस्थान के लिए बहुत कुछ किया है।

डिप्टी सीएम दिया कुमारी आज उदयपुर पहुंची, जहां पूर्व राजपरिवार के दिवंगत सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ को सिटी पैलेस में श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने अरविंद सिंह मेवाड़ की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए। साथ ही दिया कुमारी ने अरविंद सिंह के बेटे लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ व अन्य परिजनों से मुलाकात की और शोक संवेदना जताई।

सपा नेता का बयान गलत

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मीडिया से चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता रामजीलाल सुमन के बयान पर कहा कि उनका बयान गलत था। उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था। उन्हें इतिहास का कोई ज्ञान नहीं है। राणा सांगा ने मेवाड़ और राजस्थान के लिए बहुत कुछ किया है। विपक्ष बिना उचित शोध और जानकारी के महाराणा प्रताप और राणा सांगा के खिलाफ ऐसे बयान दे रहा है। राणा सांगा ने मातृभूमि के लिए बहुत युद्ध लड़े थे। ऐसे व्यक्तित्व के लिए इस तरह की ओझी टिप्पणी करना बहुत ही गलत है।

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने सपा नेता को बताया अल्पबुद्धि

बता दें कि एक दिन पहले शनिवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत उदयपुर आए थे। केंद्रीय ने मेवाड़ घराने के अरविंद सिंह मेवाड़ को श्रद्धासुमन अर्पित किए थे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री शेखावत ने सपा नेता रामजीलाल सुमन के बयान पर कहा था कि ऐसे अल्पबुद्धि लोग जिनको न तो इतिहास का ज्ञान है और न ही भारत के इतिहास की परंपरा के प्रति सम्मान है। राणा सांगा के लिए हल्के शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: राणा सांगा पर विवादित बयान से राजस्थान में गरमाई सियासत, भड़के भाजपा और कांग्रेस के ये दिग्गज नेता

यह भी पढ़ें: यूपी के सपा सांसद ने राणा सांगा को कहा ‘गद्दार’, विश्वराज सिंह मेवाड़ ने दिया करारा जवाब


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग