
Diwali 2023: उदयपुर में दीपावली का त्योहार रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पूरा शहर रोशनी से नहा उठा, जिससे अमावस्या की रात जमीन से लेकर आसमान तक उजास फैला रहा। शुभ मुहूर्त में महालक्ष्मी पूजन के बाद लोगों ने एक-दूसरे को दीपावली की बधाइयां दीं और बच्चों ने पटाखे चलाकर त्योहार का आनंद उठाया।
दिवाली पर्व पर शहर के घर, प्रतिष्ठान, दुकानें दीयों व रंग-बिरंगी लाइटों से रोशन हो रखे थे। रात में शुभ मुहूर्त में लक्ष्मी पूजन कर लोगों ने मंदिरों व सूने पड़े घरों के बाहर भी दीये प्रज्ज्वलित किए। घरों के बाहर बच्चों की टोलियां पटाखों से धूम-धड़ाका करने में व्यस्त दिखाई दे रही थीं तो बड़े एक-दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं देने और मुंह मीठा करने-कराने में व्यस्त थे। शहर के बापू बाजार, बड़ा बाजार, भटियानी चौहट्टा सहित उपनगरीय क्षेत्रों में सजावट व रोशनी की गई थी जिसे देखने लोग उमड़ पड़े। भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने विशेष बंदोबस्त किए थे।
चरम पर रहा उत्साह
इससे पूर्व दिवाली के दिन अलसुबह 4 बजे भिट्टयानी चौहट्टा स्थित महालक्ष्मी मंदिर में दर्शनों के लिए लोग उमड़ पड़े। मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की कतारें लगी रहीं। रात्रि को दर्शन के लिए काफी श्रद्धालु उमड़े। दिन भर बाजारों में मिठाइयों, पटाखे की दुकानों पर काफी भीड़ रही। रात होते ही घरों में और प्रतिष्ठानों में दीये जगमगा उठे। आकाश में आतिशबाजी के नजारे भी एक अलग ही दृश्य पैदा कर रहे थे। लोगों ने उल्लासित होकर पर्व मनाया और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। शहर सहित जिले भर में दिवाली का उत्साह चरम पर रहा। सभी जगह हर्षोल्लास के साथ दिवाली मनाई गई।
निभाई बही खाता पूजन की परंपरा
दिवाली पर्व पर व्यापार में भी पूजा अर्चना का विशेष महत्व रहता है। मान्यता है कि इस दिन बही-खाता की पूजा करने पर पूरे साल धन की आवक बनी रहती है। ऐसे में शहर के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों पर बही-खाता, दवात, कलम, लक्ष्मी-कुबेर आदि का पूजन किया। व्यापारियों ने लेपटॉप, कम्प्यूटर, मोबाइल आदि की भी पूजा की।
शहरवासियों ने लिया मेले का लुत्फ
दीपावली पर नगर निगम के मेले में जबर्दस्त भीड़ रही। मेला परिसर के आसपास स्थित प्रतिष्ठानों की ओर से विविध आयोजन हुए। प्रतियोगिताओं में शहरवासियों ने उत्साह से हिस्सा लिया। उन्हें उपहार भी प्रदान किए गए। विशेष सजावट से सजे बाजारों में लोगों ने जम कर रोशनी का आनंद उठाया। लोगों ने यहां लगी स्टॉल्स पर जमकर खरीदारी की।
Published on:
13 Nov 2023 08:38 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
