27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोले- अकबर को महान बताया तो किताबें जला देंगे

प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि अकबर की तुलना महाराणा प्रताप से करना और अकबर को महान बताना मूर्खता थी। ये मेवाड़, राजस्थान और आन-बान-शान के प्रतीक महाराणा प्रताप का अपमान है।

less than 1 minute read
Google source verification

उदयपुर। प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि अकबर की तुलना महाराणा प्रताप से करना और अकबर को महान बताना मूर्खता थी। ये मेवाड़, राजस्थान और आन-बान-शान के प्रतीक महाराणा प्रताप का अपमान है। शिक्षा मंत्री ने स्कूली पाठ्यक्रम में बदलाव को लेकर कहा कि हमने सभी कक्षाओं की किताबें देख ली हैं। अभी तक की किताबों में ऐसा नहीं है। यदि ऐसा होगा तो सब किताबें जला देंगे।

शिक्षा मंत्री दिलावर रविवार को उदयपुर दौरे पर रहे। उन्होंने सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के विवेकानंद सभागार में आयोजित प्रदेश स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में भागीदारी निभाई। उन्होंने कहा कि जिस मुगल शासक अकबर ने बड़ी संख्या में लोगों की हत्याएं करवा दी, उसको महान बताते रहे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के हजारों शिक्षकों के लिए बड़ी राहत, शिक्षा मंत्री Madan Dilawar से वार्ता के बाद आदेश जारी

जिन्होंने अकबर को महान पढ़ाया, उससे बड़ा दुश्मन इस मेवाड़ और राजस्थान में नहीं हो सकता। मैं शपथ लेकर कहता हूं कि राजस्थान की किसी किताब में कभी भी अकबर को सम्मान नहीं दिया जाएगा। ऐसे व्यक्ति को सम्मान देने वाले कभी भी ऊपर नहीं आ पाएंगे, पाताल में जाएंगे।

बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग