
उदयपुर। जिला स्पेशल टीम और हिरणमगरी थाना पुलिस ने पाराखेत रीको कलड़वास स्थित एक फैक्ट्री में प्रतिष्ठित ब्रांड के नाम से नकली घी बनाने का भंडाफोड़ किया। भारी मात्रा में नकली घी और पैकिंग करने संबंधी सामग्री और मशीनें जब्त की है।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर उदयपुर में मिलावटी और नकली खाद्य सामग्री की धरपकड़ करने सभी थानों को निर्देशित किया गया। प्रतिष्ठित ब्रांड सरस, अमूल, नोवा और कृष्णा कम्पनी के नाम से नकली घी बनाने का कारखाना पकड़ा गया है। ब्रांड के खाली टीन, कर्टन, पैकिंग मशीन, वेपर और लोडिंग ऑटो जब्त किया।
फैक्ट्री संचालक आरोपी सलूम्बर हाल बी-ब्लॉक साईं कॉम्पलेक्स तीतरड़ी निवासी लोकेश जैन और खजूरी लसाड़िया निवासी मोतीलाल मीणा को गिरफ्तार किया। आरोपियों की ओर से नकली घी बनाकर आमजन की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था।
डीएसटी को सूचना मिली की पाराखेत रीको कलड़वास में नकली घी बनाया जा रहा है। एएसपी सिटी उमेश ओझा के निर्देशान में नगर पूर्व वृत्ताधिकारी छगन पुरोहित, डीएसटी प्रभारी श्याम सिंह रत्नू, हिरणमगरी थानाधिकारी भरत योगी की टीम ने कार्रवाई की। खाद्य निरीक्षक अशोक गुप्ता, सरस डेयरी के एमडी विपिन शर्मा, अमूल, नोवा, कृष्णा ब्रांड के प्रतिनिधियों को मौके पर बुलाया।
-नकली सरस घी के भरे 1 लीटर के 11 कर्टन
-नकली सरस घी के भरे 15 लीटर के 22 टीन
-नकली कृष्णा घी के भरे 15 लीटर के 5 टीन
-नकली अमूल घी के भरे 15 लीटर के 13 टीन
-नकली नोवा घी के भरे 1 लीटर के 72 कर्टन
-नकली नोवा घी के भरे 15 लीटर के 36 टीन
-वनस्पती स्कूटर घी के भरे 15 लीटर के 6 टीन
-नकली महाकोष सोयाबीन तेल के 15 लीटर के 5 टीन
-विभिन्न ब्रांड के 11270 पैकिंग कर्टन
पूछताछ पर फैक्ट्री संचालक लोकेश जैन ने बताया कि वह इन ब्रांड घी के पैकेजिंग सामग्री कर्टन और अन्य सामग्री नई दिल्ली से प्रिंट करवाकर लाता है। शहर में कृषि मंडी व ग्रामीण में भींडर, मावली, सलूम्बर की तरफ दुकानदारों को बेचता है। होली सहित अन्य त्योहारों पर घी की भारी मांग को ध्यान में रखते हुए ब्रांड का नकली घी बाजार में खपाने के प्रयास में था।
Published on:
09 Mar 2025 09:49 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
