
उदयपुर@ पत्रिका। प्रताप नगर थाना क्षेत्र में लड़कियों के फोटो दिखाकर लोगों को झांसे में लेकर रुपए वसूलने के आरोप में गिरफ्तार पांचों आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें रिमांड सौंपा गया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों के पास कोई लड़की नहीं होती थी। वे केवल लड़कियों के फोटोे ग्राहकों को भेजते, जब ग्राहक लड़की की डिमांड करता तो उसे बदनाम करने की बात कहते। इसके साथ ही रुपए व मूल्यवान वस्तुएं ले लेते थे।
आरोपियों से पुलिस ने दो कार, 10 मोबाइल, नकदी और अन्य सामान बरामद किया। वे एक मोबाइल ऐप के जरिए लोगों को उससे ऑनलाइन जोड़ते थे। फिर लड़कियों के फोटो व्हाट्सएप करके मिलने बुलाते थे। थानाधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया कि मोहब्बतपुरा जयपुर निवासी प्रीतम सिंह राजावत, सांगानेर जयपुर निवासी मनीष चौधरी, बगरी जयपुर निवासी अशोक सैन, नरेना जयपुर निवासी सुबराती खान, मौजवाबाद जयपुर निवासी दीपक मीणा को गिरफ्तार किया था। इस गैंग से और कई सदस्यों के जुड़े होने की संभावना है। जिन्हें पकड़ने की कोशिश में जुटे हैं।
उदयपुर में 4 माह से चला रहे थे रैकेट
आरोपी उदयपुर में करीब चार महीने से कॉल गर्ल के नाम पर लोगों को फंसाकर पैसे वसूलने का धंधा चला रहे थे। बदनामी के डर से पीड़ित इनकी शिकायत भी नहीं करते थे। इसी का फायदा उठाकर इन आरोपियों ने कई लोगों को ठगा।
Published on:
10 Aug 2023 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
