
फोटो: पत्रिका
Udaipur Baleshwari Mata Decoration: उदयपुर शहर में नवरात्रि के अवसर पर आस्था और भक्ति के अनोखे संगम का दर्शन हुआ। भुवाणा स्थित नवयुवक मंडल की ओर से इस बार मां बालेश्वरी माताजी का भव्य श्रृंगार 51 लाख 51 हजार 551 रुपए के असली नोटों से किया गया। माता की प्रतिमा को सिर से लेकर पांव तक नोटों से सजाया गया जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग गया।
मंडल के भागीरथ डांगी ने बताया कि बीते 8 सालों से गरबा महोत्सव के साथ माता के विशेष श्रृंगार की परंपरा निभाई जा रही है। इससे पहले माता का 11 लाख, 21 लाख और 31 लाख रुपए के नोटों से श्रृंगार किया गया था। इस बार इसे और भी भव्य बनाते हुए 51.51 लाख रुपए का श्रृंगार किया गया।
श्रृंगार में उपयोग किए गए नोट मंडल के ही सदस्यों से एकत्रित किए गए थे जिन्हें आयोजन के बाद सुरक्षित रूप से वापस लौटा दिया गया।
500 रुपए के — 6200 नोट
200 रुपए के — 5000 नोट
100 रुपए के — 8000 नोट
50 रुपए के — 4000 नोट
10 रुपए व 20 रुपए के — शेष नोट
इसके अलावा पंडाल, माता के शस्त्रों और आभूषणों को भी नोटों से फूलों की आकृति में सजाया गया।
यह अनोखा श्रृंगार सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। माता के दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचे।
Updated on:
01 Oct 2025 02:54 pm
Published on:
01 Oct 2025 02:53 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
