scriptहार्द‍िक पटेल के उपवास में मेवाड़-वागड़ सहित सम्पूर्ण राजस्थान से किसान करेंगे अहमदाबाद कूच | Hardik Patel On Hunger Strike, Kisan Kranti Sena, Udaipur | Patrika News

हार्द‍िक पटेल के उपवास में मेवाड़-वागड़ सहित सम्पूर्ण राजस्थान से किसान करेंगे अहमदाबाद कूच

locationउदयपुरPublished: Aug 27, 2018 01:14:34 pm

Submitted by:

madhulika singh

www.patrika.com/rajasthan-news

उदयपुर. किसानों की कर्ज माफी और आरक्षण के मुद्दे को लेकर किसान क्रान्ति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक पटेल अपने निवास पर 25 अगस्त से अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं। जिसे नैतिक समर्थन देने के लिए मेवाड़-वागड़ क्षेत्र सहित समूचे राजस्थान और मध्यप्रदेश के किसानों को 28 अगस्त को अहमदाबाद बुलाया गया है। इधर, नाथद्वारा कोर्ट ने इनको 27 अगस्त को पेश होने का सम्मन जारी किया।
27 को होना था पेश उदयपुर

पटेल नव निर्माण सेना के जिलाध्यक्ष गेहरीलाल डांंगी ने बताया कि 27 अगस्त 2018 काेे पटेल आरक्षण एवं किसानाेें की कर्ज माफी के लिए बैठेे हैैं। इसी काेे लेकर राजस्थान एवं मध्यप्रदेेश के किसानाेें काेे 28 अगस्त 2018 काेे अहमदाबाद बुलाया हैै। इसी को लेकर राजस्थान के किसान क्रान्ति के प्रदेेशाध्यक्ष हिम्मत सिंह गुर्जर, पाटीदार समाज के राजस्थान के अध्यक्ष विष्णुु पाटीदार, सम्भाग के प्रभारी सरपंच महेन्द्र सिंह राणावत, वन्देे मातरम् युुवा संगठन के प्रदेेशाध्यक्ष अनिल डांंगी, उपाध्यक्ष पंकज, शेेर सिंह, हेेमेन्द्र गुर्जर, शिवलाल डांंगी, बचरासिंह गुर्जर आदि ने राजस्थान के हार्दिक पटेेल के समर्थन में 28 अगस्त 2018 को प्रात: अहमदाबाद पहुंचने का आहवान किया हैै।
READ MORE : पांव पकड़े, मानी गलती, उतारे पोस्टर- दो मामले दर्ज…पुलिस कार्रवाई होते, प्रत्याशी दौड़ा समर्थकों के साथ

इसी काेे लेकर व्यापक तैयारियांं चालू हो गई हैैं। पूरे राजस्थान काेे पटेल नव निर्माण सेना उदयपुर प्रमुख कार्यकर्ता सोमवार को उदयपुर में शाम 5 बज से एकत्रित हाेेकर सायं 6 बजे हिम्मतनगर के लिए कूच करेंगे। बांंसवाडा की जिम्मेदारी कल्याण जी पाटीदार, प्रतापगढ की जिम्मेदारी पीलू के सरपंच काेे दी गई है। चित्ताैैड़़गढ़़ की जिम्मेदारी शान्तिलाल डांंगी, पीलू के सरपंच काेे दी गई हैै। चित्ताैैड़़गढ़़ की जिम्मेदारी शान्तिलाल डांंगी, मावली की जिम्मेदारी किशोर पटेेल, राजनगर की जिम्मेदारी हेमेन्द्र गुर्जर को दी गई हैै। उधर गत दो वर्ष पूर्व देेलवाडा टोल नाके पर हार्दिक पटेेल व अन्य 11-12 जनों के विरुद्ध नेगडिया टाेेल नाके प्रबन्धक द्वारा तोड़़फोड़ का मामला दर्ज किया था। उसी पर जोधपुर हाईकोर्ट द्वारा पुलिस काेे निर्देश दिए थेे कि सबूूत हैै तो हार्दिक पटेेल व अन्य के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही करें। इसी काेे लेकर नाथद्वारा कोर्ट द्वारा देेलवाडा पुलिस नेे हार्दिक पटेल काेे 27 अगस्त को नाथद्वारा कोर्ट में पेश होनेे के निर्देश दिए हैं। देखना यह हैै कि हार्दिक पटेल 25 अगस्त से अपनेे निवास पर अनिश्चित कालीन भूख हडताल पर हैै अब कल की पेशी का क्या हाेेगा। उधर हार्दिक पटेल के सहयोगी गेहरीलाल डांगी नेे बताया क‍ि सोमवार को हार्दिक पटेल नाथद्वारा काेेर्ट में पेश नहीं हो पाएंगे उनकी तरफ से उनके वकील काेेर्ट में हाजिरी माफी लेकर अगली पेशी लेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो