
देश-दुनिया के विभिन्न विधाओं से जुड़े ख्यात कलाकार लेकसिटी में,देश-दुनिया के विभिन्न विधाओं से जुड़े ख्यात कलाकार लेकसिटी में,देश-दुनिया के विभिन्न विधाओं से जुड़े ख्यात कलाकार लेकसिटी में,देश-दुनिया के विभिन्न विधाओं से जुड़े ख्यात कलाकार लेकसिटी में,देश-दुनिया के विभिन्न विधाओं से जुड़े ख्यात कलाकार लेकसिटी में
उदयपुर . international art festival शहर के समीप थूर ग्राम में द स्पेस जंगल रिट्रीट परिसर इन दिनों देश-दुनिया के ख्यात कलाकारों से आबाद है। बता दें, इंटरनेशनल आर्ट फेस्टिवल 'यूनिवर्सल होपÓ के तहत ये कलाकार यहां एक सप्ताह तक कला साधना कर सैंड आर्ट, स्कल्पचर, मिक्स मैटल, स्टोन वर्क, फाइबर ग्लास, क्ले से आर्ट पीस बना कर प्रदर्शित करेंगे। इस शिविर का समापन ३१ दिसम्बर को होगा।
संस्कृति आर्ट पिवट के संस्थापक प्रफुल्ल राजपुरोहित ने बताया कि इस फेस्टिवल में भारत सहित ट्यूनीशिया, बांग्लादेश, मलेशिया आदि देशों के 70 कलाकारों की ढाई सौ से अधिक चित्राकृतियां लगाई जाएगी। कन्वेयर राजेश यादव ने बताया कि इस आर्ट फेस्टिवल में ट्यूनीशिया से चहल सुमर व हमादी बेनिया बांग्लादेश से खदीजातून नुमानी, मोहम्मद राहुल, करीम रमी व शरमीन मजूमदार, मलेशिया से विस्तारा मनीकम, दिल्ली से अशोक कुमार, प्रदीप बी जोकदंद, बिनोय वर्गेसी सहित कई नामचीन कलाकार शिरकत कर रहे हे। International Art Festival
शिविर में कला सृजन कर रही बांग्लादेश की शरमीन कहती हैं कि पर्यटन विभाग राजस्थान और 18 कलर्स प्रोडक्शन हाउसके सहयोग से इस शिविर में आए कई देशों के कलाधर्मी न केवल अपनी कल्पना को साकार कर रहे हैं बल्कि उनमें एक दूजे संग वैचारिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान भी हो रहा है। वे कहती हैं असल में यही प्रक्रिया इसके उद्देश्य और सफलता को रेखांकित भी करती है। संस्कृति आर्ट पिवट के तत्वावधान में इंटरनेशनल आर्ट फेस्टिवल ष्यूनिवर्सल हॉपष् का आयोजन 25 से 31 दिसंबर तक उदयपुर में थूर गाँव स्थित द स्पेस जंगल रिट्रीट परिसर में आयोजित होगा संस्कृति आर्ट पिवट के संस्थापक प्रफुल्ल राजपुरोहित ने बताया कि इस फेस्टिवल में 70 कलाकारों की ढाई सौ से अधिक चित्र कृतियां लगाई जाएगी। जिनमें कलाकार सैंड आर्ट, स्कल्पचर, मिक्स मैटल, स्टोन वर्क, फाइबर ग्लास, क्ले से आर्ट पीस बनाकर प्रदर्शित करेंगे। International Art Festival
फेस्टिवल के कन्वेयर राजेश यादव ने बताया कि इस आर्ट फेस्टिवल में ट्यूनीशिया से चहल सुमर व हमादी बेनिया बांग्लादेश से खदीजातून नुमानी, मोहम्मद राहुल, करीम रमी व शरमीन मजूमदार, मलेशिया से विस्तारा मनीकम, दिल्ली से अशोक कुमार, प्रदीप बी जोकदंद, बिनोय वर्गेसी सहित कई नामचीन कलाकार शिरकत कर रहे हैं। गौरतलब है कि शनिवार दोपहर बाद इन कलाकारों ने शहर के समीप पुरातात्विक महत्व के सास बहू मंदिर पर कला साधना की। इसी क्रम में रविवार सुबह ८ बजे फतहसागर पाल पर ये कलाकार आमजन समक्ष पेंटिंग लाइव डेमो साझा करेंगे।
Published on:
29 Dec 2019 12:59 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
