ये था मामला
उल्लेखनीय है कि जून 2022 में, दो मुख्य आरोपी रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद कथित तौर पर राजस्थान के उदयपुर में
कन्हैयालाल टेलर की दुकान में घुसकर गर्दन और हाथों पर धारदार चाकुओं से हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। बाद में आरोपियों ने सांप्रदायिक नारे लगाते हुए और हत्या को सही ठहराते हुए अपना वीडियो वायरल कर दिया। मामले की जांच एनआईए ने की और जावेद सहित आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई।
आरोपी जावेद की जमानत को कन्हैयालाल के बेटे ने SC में दी चुनौती
आरोप है कि जावेद कन्हैया लाल की दुकान के पास एक दुकान में काम करता था और उसने हमलावरों को घटना के समय अपना ठिकाना बताया और उन्हें मृतक के ठिकाने के बारे में भी बताया। उच्च न्यायालय ने जावेद को इस आधार पर जमानत दे दी कि यह दिखाने के लिए पर्याप्त प्रथम दृष्टया सबूत नहीं थे कि अपीलकर्ता ने दो मुख्य आरोपियों के साथ साजिश रची थी। राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए कन्हैयालाल के बेटे यश तेली ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। सोमवार को मामले की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और आरोपी मोहम्मद जावेद को नोटिस जारी किया है।