
उदयपुर के अतिरिक्त जिला कलक्टर सुभाष चंद शर्मा ने उदयपुर के बुधवार को इस संबंध में आदेश निकाला है।
इस आदेश के पीछे उन्होंने तर्क दिया है कि करणी सेना व अन्य राजपूत संगठनों के विरोध के चलते यह किया जा रहा है।
करणी सेना ने चेतावनी दी है कि 26 जनवरी को स्कूल-कॉलेजों में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में अगर पद्मावत फिल्म का घूमर गाना बजा तो अच्छा नहीं हाेगा।
उदयपुर के अतिरिक्त जिला कलक्टर सुभाष चंद शर्मा ने इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी प्रथम द्वितीय, उदयपुर और जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा, उदयपुर को एक लिखित पत्र लिखा है।
इसमें इस धमकी भरी चेतावनी के चलते 26 जनवरी को शैक्षणिक संस्थाओं में घूमर गाने पर नृत्य करने या नहीं करने या फिर घूमर गाना बजाने या नहीं बजाने के संबंध में नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
शर्मा ने पत्र में बताया कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना मेवाड़ के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की ओर से जिला मजिस्ट्रेट, उदयपुर को एक ज्ञापन दिया गया था, जिसमें करणी सेना ने घूमर गाने को लेकर चेतावनी दी थी।
पत्र में एडीएम ने जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर को भी 26 जनवरी को एक एंबुलेंस भंडारी दर्शक मंडप ग्राउंड ओर अन्य जगहों पर तैनात रखने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक जाब्ता तैनात रखने की बात कही गई।
पद्मावत विवाद: चित्तौडग़ढ़ दुर्ग के चप्पे-चप्पे पर पुलिस, जलाए पीएम मोदी आैर प्रसून जोशी के पुतले
मालूम हाे कि राजपूत युवा संगठन के बैनर तले बुधवार को दर्जनों युवाओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर पद्मावत में फिल्माया गया घूमर गाना न चलवाने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि हाल ही में बनाई गई पद्मावत फिल्म में घूमर गीत पर नृत्य फिल्माया गया है, जो कि मां पदमावती व हिन्दू संस्कृति का घोर अपमान है। जिससे हिन्दू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंच रही है।
26 जनवरी राष्ट्रीय पर्व पर सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय में घूमर गीत पर नृत्य के कार्यक्रम से लोगों की भावनाएं आहत होगी। इस मौके राजपूत युवा संगठन के अध्यक्ष युवराज सिंह दासपां, जितेन्द्रसिंह, पूनमसिंह दासपां, वागसिंह खानपुर, शिवराजसिंह, प्रदीपसिंह, कालूसिंह, जगमालसिंह, यशपालसिंह, भगवतसिंह, शिव मंगलसिंह, केरपालसिंह, कृष्णसिंह, महिपालसिंह, करणसिंह, नाथुसिंह, महेन्द्रसिंह व बंटीसिंह पादरा सहित कई युवक मौजूद थे।
Updated on:
25 Jan 2018 11:42 am
Published on:
25 Jan 2018 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
