20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर

उन पर बेरहमी से बरसते रहे लात-घ्‍ाूूंसेे और वहां लोग बनाते रहे वीड‍ियो…बंधक युवक-युवती का हुआ ऐसा हाल.. यहां देखें वायरल वीड‍ियो

बंधक बना कर बीच बाजार युवक-युवती को पीटने का वीड‍ियो हुआ वायरल

Google source verification

उदयपुर/राजसमंद . आपत्तिजनक हालत में मिलने पर किशोर-किशोरी के हाथ पीठ पीछे बांध कर बेरहम पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। परिवेश एवं बोली के आधार पर इसे मचींद पंचायत के कराई गांव का बताया गया। इस पर खमनोर थाना पुलिस ने वीडियो में दिख रहे चेहरों एवं घटना स्थल की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए, लेकिन देर रात तक कोई सफलता नहीं मिली। वीडियो में नाबालिग किशोर-किशोरी के हाथ पीठ के पीछे बांधे हुए हैं। उनके साथ बीच चौराहे पर गाली गलौच करते हुए लात-घूूंूंसों से मारपीट करते व पैर पकड़ कर घसीटते हुए दिखाया गया है। रहन-सहन, बोली से किशोर-किशोरी व मारपीट करने वाले गमेती समुदाय के प्रतीत हो रहे हैं।