7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पुलिस नाकाबंदी तोड़ भागी लग्जरी बस, चार शराब तस्कर व बस चालक गिरफ्तार

टीड़ी थाना पुलिस की कार्रवाई: डेढ़ लाख की अंग्रेजी शराब जब्त

less than 1 minute read
Google source verification

जावरमाइंस(सलूम्बर). टीडी थाना पुलिस ने शुक्रवार को नाकाबंदी तोड़ भाग रही एक लग्जरी बस का पीछा कर डेढ़ लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की। साथ ही 4 शराब तस्करों व बस चालक को गिरफ्तार करते हुए बस को भी जब्त किया।

थानाधिकारी देवेन्द्रसिंह ने बताया कि उदयपुर से अहमदाबाद की तरफ जा रहेे वाहनों की नाकाबंदी के दौरान एक लग्जरी बस आती दिखी, जिसे रोकने का प्रयास किया। बस चालक नाकाबंदी तोड़कर भागने लगा, जिस पर थानाधिकारी देवेन्द्रसिंह मय जाप्ता ने सरकारी जीप व निजी वाहन से बस का पीछा किया। बस को पुलिस थाना ऋषभदेव सर्कल में थाने के जाप्ता के माध्यम से नाकाबंदी कर रुकवाया और पकड़ा। बस चालक ने अपना नाम टेकरी उदयपुर निवासी हरिओम पुत्र भंवरलाल माली बताया। पूछताछ में चालक ने बताया कि बस में बैठी चार सवारी की अवैध शराब जो बस के लाॅकर में है। पुलिस ने बस की अन्य सवारियों को दूसरी बस से अहमदाबाद रवाना किया। बस की तलाशी लेने पर बस के बैग रखने के लाॅकर में 12 बैग में विभिन्न ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब मिली। बस चालक ने बताया कि बस में सवार 4 युवक आए दिन उसकी बस से शराब का परिवहन करते है। इस पर बस में सवार असोडावाडा थाना खेरवाड़ा निवासी अनिल कुमार पुत्र नारायण डामोर, रोबिया खेरवाड़ा निवासी लक्ष्मीशंकर पुत्र रणजीत डामोर, प्रवीण पुत्र चन्दुलाल डामोर व विजयनगर, जिला सांबरकांटा, गुजरात निवासी पटलेसुनिल नरेश भाई गरासिया को गिरफ्तार किया। साथ ही चालक हरिओम को भी राजकार्य में बाधा, सरकारी कर्मचारी पर हमला, यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार किया गया।