6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चा चोर के शक में युवक की धुनाई, पहने थे महिला के कपडे़

महाराणा भूपाल अस्पताल के अन्तर्गत बाल चिकित्सालय के बाहर सोमवार को साड़ी पहनकर पहुंचे युवक की लोगों ने बच्चा चोर समझकर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
child_theft_in_udaipur.jpg

उदयपुर। महाराणा भूपाल अस्पताल के अन्तर्गत बाल चिकित्सालय के बाहर सोमवार को साड़ी पहनकर पहुंचे युवक की लोगों ने बच्चा चोर समझकर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि युवक का नाम आयड निवासी गौरव माली है। वह बहरूपिया है।

वह अस्पताल में बच्चे के जन्म की खुशी में कुछ पैसे मिलने की उम्मीद में जाता रहता है। बाल चिकित्सालय के प्रवेश द्वार पर बैठे दो लड़कों ने साड़ी पहने गौरव को किन्नर समझकर बातचीत की, लेकिन किसी ने उन्हें बच्चा चोर बता दिया। इस पर वहां खड़े लोग पिटाई करने लगे। युवक आरएनटी गेट की ओर भागा तो लोगों ने वहां भी पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें : करौली में दर्दनाक हादसा, मिट्टी की ढाय ढहने से पांच की मौत

वार्ड में नहीं गया युवक
अस्पताल चौकी प्रभारी ने बताया कि युवक पूछताछ कर रहे हैं। आरोपी वार्ड में नहीं गया। उसके पास दो मोबाइल मिले हैं। लोग उसे मोबाइल व बच्चा चोर समझ रहे थे। हालांकि वह दोनों मोबाइल उसके खुद के हैं। बचपन से उसके दोनों पैर चिपके हुए थे। जिन्हें बाद में ऑपरेशन के जरिए अलग करवाया गया। इसके बाद से वह मानसिक अस्वस्थ हो गया।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में एक ऐसी गौशाला: जहां से पालने के लिए नि:शुल्क ला सकते हैं बछड़ी