
उदयपुर। महाराणा भूपाल अस्पताल के अन्तर्गत बाल चिकित्सालय के बाहर सोमवार को साड़ी पहनकर पहुंचे युवक की लोगों ने बच्चा चोर समझकर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि युवक का नाम आयड निवासी गौरव माली है। वह बहरूपिया है।
वह अस्पताल में बच्चे के जन्म की खुशी में कुछ पैसे मिलने की उम्मीद में जाता रहता है। बाल चिकित्सालय के प्रवेश द्वार पर बैठे दो लड़कों ने साड़ी पहने गौरव को किन्नर समझकर बातचीत की, लेकिन किसी ने उन्हें बच्चा चोर बता दिया। इस पर वहां खड़े लोग पिटाई करने लगे। युवक आरएनटी गेट की ओर भागा तो लोगों ने वहां भी पकड़ लिया।
वार्ड में नहीं गया युवक
अस्पताल चौकी प्रभारी ने बताया कि युवक पूछताछ कर रहे हैं। आरोपी वार्ड में नहीं गया। उसके पास दो मोबाइल मिले हैं। लोग उसे मोबाइल व बच्चा चोर समझ रहे थे। हालांकि वह दोनों मोबाइल उसके खुद के हैं। बचपन से उसके दोनों पैर चिपके हुए थे। जिन्हें बाद में ऑपरेशन के जरिए अलग करवाया गया। इसके बाद से वह मानसिक अस्वस्थ हो गया।
Published on:
10 Oct 2022 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
