उदयपुरPublished: Aug 27, 2023 12:45:07 pm
Nupur Sharma
हनी ट्रैप का शिकार होकर दो दिन पहले लापता हुए किराणा व्यवसायी का शव शनिवार को सिटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर मिला।
पत्रिका न्यूज नेटवर्क/ उदयपुर | हनी ट्रैप का शिकार होकर दो दिन पहले लापता हुए किराणा व्यवसायी का शव शनिवार को सिटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर मिला। लापता होने से पहले व्यापारी ने घर पर एक लेटर छोड़ा, जिसमें एक महिला की ओर से 25 लाख की डिमांड करते हुए ब्लैकमेल करने की बात लिखी थी। पुलिस ने आरोपी महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से दो दिन के रिमांड पर भेजा गया है। इधर, घटना के विरोध में शनिवार को सविना क्षेत्र के व्यापारियों ने प्रदर्शन करते हुए बाजार बंद करवा दिए और सविना थाने के बाहर हंगामा किया। सविना थानाधिकारी फूलचंद टेलर ने बताया कि माली कॉलोनी निवासी मोहनलाल नागदा (50) पुत्र जगन्नाथ नागदा का शव रेलवे स्टेशन की बेंच पर मिला। उसका शरीर नीला पड़ा हुआ था।