
सूफी पाश्र्व एवं गजल गायिका कविता सेठ की म्यूजिकल नाइट आज,सूफी पाश्र्व एवं गजल गायिका कविता सेठ की म्यूजिकल नाइट आज,सूफी पाश्र्व एवं गजल गायिका कविता सेठ की म्यूजिकल नाइट आज
उदयपुर . musical night in udaipur सृजन द स्पार्क संस्था की ओर से एक सुकून जश्न-ए-परवाज-5 कार्यक्रम के तहत 22 दिसम्बर को भारतीय लोककला मण्डल में शाम 6.३० बजे से आयोजित होगा। इस अवसर पर देश की ख्यात सूफी एवं गजल गायिका कविता सेठ की म्यूजिकल प्रस्तुतियां होगी। इस दौरान उभरती गायिका मरीशा दीक्षित, महत्वा व कनिष्का वर्मा भी संगीत प्रस्तुतियां देगी।
संस्था अध्यक्ष राजेश खमेसरा ने बताया कि अब तक संस्था ने उदयपुर के अलावा जयपुर, जोधपुर, झुंझूनू सहित दुबई में शाखाएं खोलकर संगीत को बढ़ावा देने का कार्य किया है। शीघ्र ही लंदन में भी शाखा खोली जायेगी। पिछले 4 वर्ष से संस्था लगातार लेकसिटी में यह कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इस बार इस कार्यक्रम में ख्यात पाश्र्व गायिका उषा मंगेशकर को लाइफ टाइम अचीवमेन्ट हिन्दुस्तान जिंक सृजन अवार्ड स्वरूप 1 लाख रुपए और प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जाएंगे। musical night in udaipur
कार्यक्रम के दौरान समन्वयक अब्बास अली बन्दुकवाला, हिजिंलि के मुख्य वित्त अधिकारी स्वयं सौरभ, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण मिश्रा, राजेन्द्र शर्मा, दिनेश कटारिया,ल लित गलुण्डिया सहित कई सदस्य मौजूद थे।
इन्हें मिलेंगे कला प्रेरक अवार्ड
सचिव सीए किशोर पाहुजा ने बताया कि साहित्य, कला एवं संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों एवं संस्थाओं को कला प्रेरक अवार्ड दिये जाएंगे। जिसमें सारेगामा कार्यक्रम फेम टीवी प्रोड्यूसर गजेन्द्रसिंह को सृजन खेमचन्द प्रकाश अवार्ड, उर्दू के प्रसिद्ध लेखक एवं आईपीएस कैसर खालिद को सृजन अमीर खुसरो अवार्ड, ख्यात रंगमंचीय निर्देशक भानू भारती को सृजन वीडी पलूसकर अवार्ड, उद्योगपति एवं फिलान्थ्रोपिस्ट अनिल मुरारका को सृजन ओंकारनाथ ठाकुर अवार्ड, टीवी एवं बॉलीवुड कलाकार सुरेन्द्रपाल सिंह को सृजन नन्दलाल बोस अवार्ड, मध्यप्रदेश के आर्ट एवं कल्चर विभाग के प्रमुख सचिव पंकज राग को सृजन मदन मास्टर अवार्ड एवं कवियित्री डॉ.कविता किरण को सृजन स्पेशल अवार्ड प्रदान किया जाएगा। musical night in udaipur
Published on:
21 Dec 2019 11:21 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
