2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर में कहीं भोपालशाही पगड़ी तो कहीं पेपर कटिंग पोट्र्रेट कर रहा पीएम मोदी का इंतजार, ये है इनकी खासियत  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत और सम्मान भोपालशाही मेवाड़ी पगड़ी से होगा।

2 min read
Google source verification
PM Modi In Udaipur

मोदी के सिर पर सजेगी भोपालशाही पगड़ी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत और सम्मान भोपालशाही मेवाड़ी पगड़ी से होगा। पहले भी गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए मोदी का मेवाड़ी पगडिय़ों से सम्मान होता रहा है। पगड़ी विशेषज्ञ जिनेश कोठारी ने बताया कि इस पगड़ी में करीब 20 मीटर कपड़ा लगा है। पगड़ी को आकर्षक बनाने के लिए इस पर हाथ से जड़े सितारे वाली दो पचेवडिय़ां लगाई गई हैं। साथ ही नितिन गडकरी के लिए भाजपा के झंडे की रंग, मुख्यमंत्री के लिए केसरिया, गृहमंत्री कटारिया व मंत्री युनूस खान के लिए कसुमल पाग तैयार की गई है। वहीं चितौडग़ढ़ सांसद सीपी जोशी के लिए तिरंगे रंग का लहरिया साफा बनाया गया है जिसमें भाजपा का लोगो व नरेन्द्र मोदी का चित्र छपा है।

READ MORE: …तो ये वजह खींच लाई मोदी को मेवाड़ की धरा पर

पेपर कटिंग से बना मोदी का पोर्टे्रट

शहर के शौकिया कलाकार आलोक भटनागर ने पेपर कटिंग आर्ट से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पोट्र्रेट बनाया है। गौरतलब है कि इन्होंने गत वर्षों में कई राजनेताओं, खिलाडि़यों और चर्चित शख्सियतों के पोर्टे्रट के अलावा राजस्थान की पारम्परिक कला को अनूठी कला से प्रशंसकों का दिल जीता है। प्रधानमंत्री के लेकसिटी आगमन के अवसर पर इन्होंने ब्लेड-कटर से कागज पर मिनिएचर कृति उकेरी है।

READ MORE: Narendra Modi in Udaipur LIVE आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजस्थान को देंगे 15 हजार करोड़ की सौगातें

…वहीं मोदी से पहले इन्द्र देवता पहुंचे उदयपुर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा से पहले इन्द्र देवता आसमां से बरस पडे़। सुबह करीब पौने ग्यारह बजे सभा स्थल पर बारिश शुरू हो गई। करीब प्रन्द्रह मिनट तक तेज बारिश हुई जिससे सब इधर-उधर भागे, वैसे डोम में बैठे लोग आराम में थे, बारिश बंद होने के बाद एकाएक धूप भी निकली तो भाजपा नेताओं व मंत्रियों ने राहत महसूस की।

सभा स्थल के अंदर सरकार के मंत्री गुलाबचंद कटारिया व युनूस खान जनता को समझा रहे थे, कि मोदी की जोरदार अगवानी करनी है, मोदी जब मंच पर आ जाए तब कोई बीच में से उठकर नहीं जाए। सभा स्थल पर जयजयकार के नारों के साथ भीड जमा हो रही थी।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग