20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

New Education Policy : नई शिक्षा नीति, इस सत्र से बदल गया है बी. कॉम ऑनर्स का पैटर्न, जानें पूरा माजरा

New Education Policy : नई शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रम में बदलाव नजर आने लगे हैं। इस शिक्षण सत्र से बी. कॉम ऑनर्स का पैटर्न पूरी तरह बदल गया है। जानें पूरा माजरा।

2 min read
Google source verification
CG Education News

New Education Policy : नई शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रम में बदलाव नजर आने लगे हैं। इस शिक्षण सत्र से बी.कॉम ऑनर्स का पैटर्न पूरी तरह बदल गया है। इसके तहत इस साल से राजस्थान के सुखाड़िया विश्वविद्यालय के वाणिज्य महाविद्यालय में बी.कॉम. ऑनर्स प्रथम वर्ष में प्रवेश बंद कर दिए गए हैं। अब सेमेस्टर पद्धति के तहत बी.कॉम. के तीन वर्षीय पाठ्यक्रम को न्यूनतम 120 क्रेडिट्स (प्राप्तांक) के साथ पूर्ण करने वाले बी.कॉम. ऑनर्स के लिए पात्र होंगे। सेमेस्टर स्कीम के तहत तैयार नए कोर्स कॅरिकूलम के अनुसार अब बी.कॉम. ऑनर्स की डिग्री चार वर्ष में पूरी होगी। जिसमें पहले तीन वर्षीय बी. कॉम. के छह सेमेस्टर होंगे। जिनकी पूर्णता के बाद विद्यार्थी एक वर्षीय ऑनर्स दो सेमेस्टर में पूरी कर सकेगा। बी.कॉम. ऑनर्स तीन अलग-अलग विषयों में से किसी एक में किया जा सकेगा। यानी बी.कॉम. ऑनर्स में कुल आठ सेमेस्टर होंगे। जिनमें छह सेमेस्टर बी. कॉम. और दो ऑनर्स पाठ्यक्रम के होंगे।

रिसर्च का भी मिलेगा अवसर

ऑनर्स करने वाले विद्यार्थियों को रिसर्च का भी अवसर मिलेगा। बी.कॉम. ऑनर्स के पाठ्यक्रम में जो विद्यार्थी रिसर्च का ऑप्शन चुनेंगे उन्हें बी.कॉम ऑनर्स विद रिसर्च की डिग्री मिलेगी। उदाहरण के तौर पर जो विद्यार्थी सिर्फ ऑनर्स करेंगे, उन्हें बी. कॉम. (ऑनर्स) और जो रिसर्च करेंगे उन्हें बी. कॉम. (ऑनर्स विद रिसर्च) की डिग्री मिलेगी।

यह भी पढ़ें -

राजस्थान के पेंशनर्स को मिली नई सुविधा, 1 अगस्त से मिलेगी तीन महीने की एडवांस पेंशन

बी. कॉम. ऑनर्स पाठ्यक्रम में बदलाव

कॉमर्स एवं प्रबंधन अध्ययन महाविद्यालय सुविवि उदयपुर अधिष्ठाता प्रो. बी.एल. वर्मा ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत बदलाव किए जा रहे हैं। पाठ्यक्रम को रिसर्च, प्रेक्टिकल एवं स्किल ओरिएंटेड बनाया जा रहा है। बी. कॉम. ऑनर्स में बदलाव भी इसी के तहत किए जा रहे हैं। यह पाठ्यक्रम अब नए पैटर्न के अनुसार पढ़ाया जाएगा। -

इन विषयों में हो सकेगी ऑनर्स

नए पाठ्यक्रम के अनुसार बी. कॉम. के बाद विद्यार्थी एकाउंटेंसी एंड बिजनेस स्टेटेस्टिक्स, बैंकिंग एंड बिजनेस इकोनोमिक्स तथा बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में से किसी एक में बी.कॉम. ऑनर्स कर सकेंगे।

दो साल बाद आए पहला बैच

नए कोर्स पैटर्न में सेमेस्टर पद्धति को आधार बनाया गया है। जिसका पहला बैच पिछले शैक्षणिक सत्र से शुरू हुआ है। इसके विद्यार्थी इस साल फर्स्ट ईयर पूरा करेंगे। ये दो साल बाद अपनी बी. कॉम पूरी कर सकेंगे। जिसके बाद ये विद्यार्थी बी. कॉम ऑनर्स में प्रवेश ले पाएंगे।

यह भी पढ़ें -

Good News : NHAI का नया आदेश, जयपुर-किशनगढ़ हाईवे पर अब मंथली पास की व्यवस्था लागू, जानें क्या होगा फायदा