7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पहला चरण परवान पर, दूसरे में मिले चुनाव चिह्न

पंचायतीराज चुनाव : गांव की सरकार चुनने को तैयार, जिलेभर में चुनावी प्रक्रिया जोरों पर

3 min read
Google source verification
पहला चरण परवान पर, दूसरे में मिले चुनाव चिह्न

पहला चरण परवान पर, दूसरे में मिले चुनाव चिह्न

उदयपुर . पंचायतीराज चुनाव प्रक्रिया के तहत जहां पहले चरण में चुनाव प्रचार जोरों पर है, वहीं दूसरे चरण के लिए चुनाव चिह्नों का आंवटन मंगलवार को कर दिया गया। प्रशासनिक स्तर पर विशेष तैयारियां की गई है। चुनावी माहौल कुछ इस तरह का है कि जहां देखो चुनावी चर्चाओं का दौर है।
संवेदनशील क्षेत्र में निकाला मार्चपास्ट

वल्लभनगर में दो दिन बाद होने वाले मतदान को लेकर वल्लभनगर पंचायत में वल्लभनगर और खेरोदा थाना पुलिस की ओर से मार्च पास्ट किया गया। वल्लभनगर सीओ हितिका वासल सहित सीआई महिपाल सिंह, थानाधिकारी रणजीतसिंह और 30 पुलिसकर्मियों ने तहसील चौराहे से पैदल मार्च शुरू किया, जो सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र, ग्राम पंचायत, डांगी चौराहा, शिवाजी मार्केट, कबूतर चौक, दशहरा चौक, बाईपास होते हुए थाना परिसर पहुंचे।
खेरोदा में चुनाव को लेकर प्रत्याशी घर-घर जाकर प्रचार में जुटे हैं। महिला सीट होने से कस्बे में सरपंच के ९ और वार्डपंचों के ६८ प्रत्याशी मैदान में है, जो प्रचार कर रहे हैं। आसपास के गांवों में बगड़, अडिन्दा, अमरपुरा, भोपाखेडा, कुंथवास, नवानिया, रूण्डेडा में भी चुनाव प्रचार का माहौल है।

गींगला के 13 वार्डों में सीधी टक्कर
गींगला में मंगलवार को नामांकन जांच और नाम वापसी के बाद चुनाव चिह्न दिए गए। अब 8 दिनों तक प्रचार में जुटेंगे। नाम वापसी को लेकर उम्मीदवार जोड़ तोड़ का गणित लगाते रहे। इस बार सरपंच व सभी 13 वार्डों में वार्डपंच के लिए दो-दो ही उम्मीदवार हैं। सरपंच के लिए तीन आवेदकों ने चार नामांकन पत्र भरे थे। एक ने नाम वापस ले लिया, जबकि 13 वार्डों में 41 आवेदकों ने आवेदन किए थे, जिनमें से 15 जनों ने नाम वापस ले लिए। करावली में वार्डपंचों के लिए कई आवेदक हैं। यहां एक वार्ड में दोनों पूर्व उपसरपंच प्रतिनिधियों ने नामाकंन वापस लिए हैं।

झाड़ोल : क्षेत्र में 13 वार्डपंच निर्विरोध
पंचायत समिति की 40 ग्राम पंचायतों में कुल सरपंच उम्मीदवार 293, जिसमें से 290 सही पाए गए। 118 की नाम वापसी के बाद अब कुल 170 जने मैदान में है। इसी तरह वार्डपंच के लिए 944 नामांकन थे, जिसमें से 926 सही पाए गए। 209 ने नाम वापसी की, जबकि 13 वार्डपंच निर्विरोध चुने गए। अब मैदान में 703 वार्डपंच प्रत्याशी हैं। ग्राम पंचायत झाड़ोल मुख्यालय पर सरपंच के लिए ५ प्रत्याशी हैं। वार्ड नम्बर २ की उम्मीदवार लक्ष्मीबाई को निर्विरोध चुना गया। रिटर्निंग अधिकारी ने शपथ दिलाई।
कल्याणपुर में नाव वापसी के बाद अब जनजाति महिला आरक्षित २ सरपंच प्रत्याशी व ७ वार्डों के लिए २४ प्रत्याशी मैदान में है। सरपंच, वार्ड नम्बर १ व ४ में सीधा मुकाबला है। वार्ड ३ में ४, वार्ड ५ मे ५, वार्ड ६ व ३ में ३-३ प्रत्याशी है। पण्ड्यावाड़ा पंचायत में ४ वार्डपंच पार्वती देवी जोशी, शंकरलाल मीणा, मनीषा मीणा, मन्जू मीणा निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए। यहां ५ महिला सरपंच प्रत्याशी, रजोल में ४ पुरुष सरपंच प्रत्याशी मैदान में है।
बड़ावली में डगार ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए 6 उम्मीदवार, वार्ड 1 और 3 में 3-3, वार्ड 2, 6 और 7 में 2-2, वार्ड 4 में 7 और वार्ड 5 में 5 उम्मीदवार है। नौली ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए 7 उम्मीदवार और 7 वार्डों में वार्ड 3, 6, 7 में 2-2, वार्ड 2 व 4 में 4-4 वार्ड 5 में 3 उम्मीदवार है। वार्ड 1 में सूरज देवी को निर्विरोध घोषित किया गया।
कूण में पंचायत चुनाव को देखते हुए कूण, बलीचा, मानपुरियों का गुड़ा, टेकन, धावड़ी, अरनिया, सोभजी का गुड़ा में प्रक्रिया जारी है। चुनाव चिह्न आवंटित किए गए हैं। प्रत्याशी प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं।

फलासिया क्षेत्र में 19 वार्डपंच निर्विरोध
फलासिया . पंचायत समिति की 32 ग्राम पंचायत में नामाकन वापसी के बाद 165 सरपंच उम्मीदवार मैदान में है, वहीं 230 वार्डों में 667 पंच प्रत्याशी भाग्य आजमाएंगे। 19 वार्ड में वार्डपंच निर्विरोध निवार्चित हुए।

बावलवाड़ा में जनजाति महिला के लिए आरक्षित सरपंच पद के लिए आठ नामांकन थे, जिसमें से नाम वापसी के बाद अब 3 प्रत्याशी रेखा मीणा, सोनिया देवी व लीला देवी मैदान में है। इसी तरह से पंच के लिए प्रत्याशी मैदान में है।