18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News: बछड़े का शिकार कर भागा पैंथर… पानी की टंकी में जाकर गिरा; 14 घंटे बाद बाहर निकाला

राजस्थान के उदयपुर जिले में वल्लभनगर के पास एक पैंथर पानी की टंकी में गिर गया। पैंथर को रेस्क्यू करने उदयपुर से विशेष टीम पहुंची।

less than 1 minute read
Google source verification
Panther-fell-into-a-water-tank-1

वल्लभनगर। राजस्थान के उदयपुर जिले में वल्लभनगर के पास एक पैंथर पानी की टंकी में गिर गया। पैंथर को रेस्क्यू करने उदयपुर से विशेष टीम पहुंची। ऐसे में पैंथर को निकालने में वन ​कर्मियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, 14 घंटे बाद पैंथर को बाहर निकाला जा सका।

दरअसल, वल्लभनगर के उदा खेड़ा गांव में मोती कृष्ण गोशाला के पास गुरुवार सुबह 5 बजे एक पैंथर ने गाय के बछड़े का शिकार किया। शिकार के बाद भागते समय वह पास ही पानी के टंकी में गिर गया। टंकी करीब 10 फीट गहरी थी। पैंथर इतनी ऊंची छलांग नहीं लगा पाने से निकल नहीं पाया, जिससे टंकी में ही बैठा रहा।

जानकारी गोशाला संचालक ने वन विभाग को दी। सूचना पर असिस्टेंट फॉरेस्ट अधिकारी सुरेश मेनारिया, वनरक्षक भूपेंद्र सिंह देवड़ा, नरेश पटेल और तकनीशियन कन्हैयालाल व गोर्धनलाल पहुंचे। उन्होंने भींडर रेंजर कैलाश मेनारिया को जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: धोखाधड़ी के आरोपी को गुजरात से ला रही पुलिस की कार पलटी, एक पुलिसकर्मी की मौत, आरोपी सहित 4 घायल

पैंथर को ट्रेंकुलाइज कर उदयपुर भेजा

उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पैंथर को ट्रेंकुलाइज कर उदयपुर वन विभाग के संरक्षण में भेजने का निर्णय लिया। इसके लिए उदयपुर से विशेष टीम पहुंची और गुरुवार शाम करीब 7 बजे तक निकाला जा सका। जिसे उदयपुर लाया गया। गोशाला के लोग बछड़े के शिकार के बाद से ही पैंथर की तलाश कर रहे थे।


यह भी पढ़ें

राजस्थान के पाली में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौके पर ही मौत, 3 की हालत गंभीर


यह भी पढ़ें

आग की लपटें देख जान बचाने के लिए भाग छूटे होटलकर्मी, खिड़की से कूदने लगे लोग; पुलिसकर्मियों ने ऐसे बचाई जान