scriptPMGSY की सड़कों पर वनविभाग का ‘अडंंग़ा’, सरकारी सोच पर लग रहा ग्रहण | Pradhanmantri Gram Sadak Yojna, PWD, Udaipur | Patrika News

PMGSY की सड़कों पर वनविभाग का ‘अडंंग़ा’, सरकारी सोच पर लग रहा ग्रहण

locationउदयपुरPublished: Nov 26, 2018 01:10:32 pm

Submitted by:

madhulika singh

www.patrika.com/rajasthan-news

pwd

पीएमजीएसवाई की सड़कों पर वनविभाग का ‘अडंंग़ा

डॉ. सुशील सिंह चौहान/ उदयपुर. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY ) में स्वीकृत और अधूरे निर्माण वाली सड़कों पर वन विभाग की नियमों का ‘अड़ंगा’ अब तक दूर नहीं हुआ है। ऐसे में ग्रामीण इलाकों को मूल धारा से जोडऩे वाली सरकारी सोच पर ग्रहण लगता दिखता रहा है। एक ओर लोक निर्माण विभाग सड़कों के निर्माण को लेकर तत्परता दिखाने की दुहाई दे रहा है। वहीं दूसरी ओर वन विभाग नियमानुसार कार्रवाई पूरी करने के नाम पर फाइलों का वजन बढ़ा रहा है। पीडब्ल्यूडी की दलील है कि उन्हें तो वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण-पत्र चाहिए। सड़क बनाने में उनकी ओर से देरी नहीं होगी। दूसरी ओर वनविभाग के प्रतिनिधि मामले को लेकर उनकी ओर से कोई देरी नहीं होने की बात कर रहे हैं। अधिकांश फाइलें सलूम्बर पीडब्ल्यूडी खण्ड क्षेत्र की अटकी हुई हैं। विभागीय तालमेल के अभाव में आमजनता को उनके हिस्से की सुविधाएं नसीब नहीं हो रही है।
सड़क का नाम, खण्ड क्षेत्र कहां अटकी फाइल
– जावर से जावर माता, जिला खण्ड प्रथम, नोडल अधिकारी जयपुर
– अलसीगढ़ से नालफला, जिला खण्ड प्रथम, डीएफओ उदयपुर
– नाल से डूंगरा, खेरवाड़ा, मुख्य वन संरक्षक उदयपुर
– भडास से कलातफला, सलूम्बर, पीडब्ल्यूडी उदयपुर
– नठाराबड़ा चौैरा से गोटापानी, सलूम्बर, पीडब्ल्यूडी उदयपुर
– मानपुर से हांडीफला, सलूम्बर, नोडल अधिकारी जयपुर
– मानपुर से टीब्बाखेड़ी, सलूम्बर, नोडल अधिकारी जयपुर
– घाटा हेमदरी, जिला खण्ड प्रथम, पीडब्ल्यूडी उदयपुर
– नाल से कलेवा रोड, जिला खण्ड द्वितीय, नोडल अधिकारी जयपुर
– नाल ने नाथियाथल, जिला खण्ड द्वितीय, नोडल अधिकारी जयपुर
– पाटिया से फोरीघाटी, जिला खण्ड द्वितीय, नोडल अधिकारी जयपुर
– बलुओ सराड़ा किमी 11 से हेरघाटा, सलूम्बर, उपखण्ड अधिकारी सराड़ा
– मंडास से राताखेत, सलूम्बर, जिला कलक्टर उदयपुर
– ओडा जावर माइंस से तालाब फला, सलूम्बर, पीडब्ल्यूडी उदयपुर
READ MORE : बड़ा दांव खेलने के फेर में गुजरात का सटोरिया उदयपुर के एक युवक की जिंदगी से खेल गया….

सहयोग की अपेक्षा
हम निर्माण कार्य को लेकर तैयार हैं। स्थानीय वनविभाग स्तर पर भी हमें पर्याप्त सहयोग मिल रहा है। जयपुर स्तर पर अटकी फाइलों में कुछ विलंब जरूर लग रहा है।
सी.आर. प्रेमी, कार्यवाहक अधीक्षण अभियंता, पीडब्ल्यूडी उदयपुर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो