Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: यहां किराना दुकानों पर आसानी से मिल रही विदेशी सिगरेट, पर्यटकों को बेची जा रही चोरी-छिपे

उदयपुर शहर में विदेशी सिगरेट भी आसानी से उपलब्ध हो रही है, जिस पर पुलिस का ध्यान ही नहीं है।

less than 1 minute read
Google source verification
kirana shop

दुकान पर कार्रवाई करने पहुंची चिकित्सा विभागीय टीम, Photo- Patrika

उदयपुर। लेकसिटी में एक-दो नहीं, बल्कि अनेक तरह के नशे का कारोबार हो रहा है। पुलिस शराब, एमडी, स्मैक, गांजा, अफीम पर ही कार्रवाई करती है, लेकिन, शहर में विदेशी सिगरेट भी आसानी से उपलब्ध हो रही है, जिस पर पुलिस का ध्यान ही नहीं है। खास बात यह है कि प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट किराना दुकानों पर भी उपलब्ध हो रही है। सामने आया कि विदेशी सिगरेट महानगरों से ट्रेवल्स बसों से सीधे उदयपुर तक पहुंच रही है। यहां सप्लायर डिमांड के अनुसार वैन से सप्लाई कर रहे हैं।

प्रतिबंधित तम्बाकू उत्पादों को लेकर चिकित्सा विभाग सालभर में एक बार कार्रवाई करता है। विभाग की ओर से विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर 15 दिन के लिए चलाए गए अभियान के तहत शनिवार को कार्रवाई शुरू की गई।

टीम ने दो दुकानों से 5 हजार से ज्यादा विदेशी सिगरेट जब्त की। कृषि मंडी स्थित दक्ष ट्रेडर्स स्टोर से 2 हजार और कालाजी-गोराजी स्थित जी-9 शॉप से 3 हजार विदेशी सिगरेट जब्त की गई। जब्त की गई सिगरेट के पैकेट पर नियमानुसार चेतावनी अंकित नहीं थी। दुकानदारों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

पर्यटकों को बेच रहे सिगरेट

बताया गया कि विदेशी सिगरेट उदयपुर आने वाले पर्यटकों को चोरी-छिपे बेची जा रही है। ऐसी कुछ दुकानों पर ई-सिगरेट भी रखी जाती है। जांच में सामने आया कि ई-सिगरेट के लिए संबंधित व्यक्ति को ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर करने पर वह घर, होटल, रिसोर्ट तक सप्लाई कर देते हैं।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के इस शहर में मिलता है जन्नत जैसा सुकून, मानसूनी बारिश में बढ़ जाती है खूबसूरती