
उदयपुर . राज्यपाल कल्याण सिंह बुधवार शाम को उदयपुर पहुंचे। राज्यपाल का आगामी 23 दिसंबर तक उदयपुर प्रवास रहेगा, वे यहां विविध कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। हवाई अड्डे पर मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेपी शर्मा, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय प्रो. उमाशंकर शर्मा, जिला कलक्टर बिष्णुचरण मल्लिक, जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के निदेशक मो. फुरकान खान सहित अन्य अधिकारियों ने राज्यपाल की अगवानी की। स्वागत पश्चात राज्यपाल सर्किट हाउस पहुंचे जहां उन्हें पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
READ MORE : video : उदयपुर में 21 से सजेगा लोककला और शिल्प का अनूठा संसार.. 10 दिनों तक मचेगी लोककला व संस्कृति की धूम
राज्यपाल 21 दिसंबर की शाम 6 बजे उदयपुर के शिल्पग्राम में शिल्पग्राम उत्सव का आगाज करेंगे। वे 22 दिसंबर की दोपहर 1 बजे विवेकानंद ऑडिटोरियम में आयोजित महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षान्त समारोह तथा 23 दिसंबर को दोपहर एक बजे विवेकानंद सभागार में मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के 25वें दीक्षान्त समारोह में भाग लेंगे। राज्यपाल 23 दिसंबर की अपराह्न 3.50 बजे डबोक एयरपोर्ट पहुंचकर शाम 4 बजे राजकीय वायुयान से जयपुर प्रस्थान कर जाएंगे।
कानून व शांति व्यवस्था हेतु कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
राज्यपाल कल्याण सिंह के 20 से 23 दिसंबर तक चार दिवसीय उदयपुर प्रवास के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था के मद्देनजर कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं। जिला मजिस्ट्रेट बिष्णुचरण मल्लिक द्वारा जारी आदेशानुसार राज्यपाल के एयरपोर्ट आगमन (20 दिसंबर) एवं प्रस्थान (23 दिसंबर) के दौरान मावली के उपखण्ड अधिकारी जितेन्द्र कुमार ओझा, 20 से 23 दिसंबर मे सर्किट हाउस पर राउण्ड द क्लॉक गिर्वा तहसीलदार बृजेश गुप्ता व बड़गांव तहसीलदार वीरभद्रसिंह चौहान एवं 22 को एमपीयूएटी के दीक्षान्त समारोह व 23 को एमएलएसयू के दीक्षान्त समारोह के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु नगर विकास प्रन्यास तहसीलदार गोवर्धन सिंह झाला को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
Published on:
20 Dec 2017 07:51 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
