
Udaipur News: मेनारिया समाज गिर्वा जोन प्रथम की बैठक रविवार को हुई। इसमें नौ गांवों के सैकड़ों प्रतिनिधियों ने प्री-वेडिंग और मृत्युभोज पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही समाज सुधार के अन्य कई निर्णय लिए। बैठक मेनारिया समाज ग्राम सभा पानेरियों की मादड़ी की ओर से भट्टतलाई नोहरे के सभा कक्ष में हुई। अध्यक्षता ग्राम सभा अध्यक्ष बद्रीलाल मेनारिया ने की।
मुख्य अतिथि अखिल भारतीय मेनारिया समाज के अध्यक्ष जसराज मेहता, विशिष्ट अतिथि ग्राम सभा के संरक्षक जगदीश मेनारिया, अखिल भारतीय मेनारिया समाज के पूर्व अध्यक्ष ललित मेनारिया, निर्माण समिति के अध्यक्ष अम्बालाल मेनारिया और गिर्वा मण्डल के 9 गांव पानेरियों की मादड़ी, उदयपुर शहर, चीरवा, विकरणी, जोलावास, भुवाणा, बेदला, कानपुर, खेड़ा के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों सहित सैकड़ों समाजजन उपस्थित हुए। बैठक में समाज के आर्थिक, शिक्षा, सामाजिक सांस्कृतिक उन्नयन के साथ ही युवाओं में भारतीय सनातन संस्कारों की स्थापना तथा वर्तमान में समाज में व्याप्त कुरीतियों के समाधान को लेकर चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
प्रवक्ता कैलाश मेनारिया ने बताया कि आगामी बैठक उदयपुर के चीरवा गांव में होगी। बैठक में मेनारिया समाज ग्राम सभा के उपाध्यक्ष तुलसीराम कचरावत, बंसीलाल नाथावत, महामंत्री किशन लाल नेतावत, कोषाध्यक्ष कैलाश सखावत व ग्राम सभा के समस्त पदाधिकारी एवं समाज के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। संचालन धनलाल कोलावत ने किया।
Published on:
02 Sept 2024 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
