8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसे गिरफ्त में आया नकल गिरोह: बस पर थी पल-पल निगरानी, कभी शराबी तो कभी स्टूडेंट बने पुलिसकर्मी

प्रतियोगी परीक्षा में लाखों अभ्यर्थियों को आघात पहुंचाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करके उदयपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। समय पर पुख्ता सूचना पर पुलिस टीमें पीछे लगी रही। रात 8 से तड़के 4 बजे बस को कब्जे में लेने तक पुलिस का काम सराहनीय था।

2 min read
Google source verification
rpsc paper leak

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/उदयपुर
Rajasthan Paper Leak News Today: प्रतियोगी परीक्षा में लाखों अभ्यर्थियों को आघात पहुंचाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करके उदयपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। समय पर पुख्ता सूचना पर पुलिस टीमें पीछे लगी रही। रात 8 से तड़के 4 बजे बस को कब्जे में लेने तक पुलिस का काम सराहनीय था। रात आठ घंटे तक पुलिसकर्मी आरोपी, अभ्यर्थी और उनकी बस पर पल-पल निगरानी रखे रहे। इस बीच सादे वस्त्रों में पुलिसकर्मी इर्द-गिर्द मंडराते रहे। पुलिसकर्मी कभी शराबी तो कभी एक आम अभ्यर्थी होने का स्वांग रचे नजर आए। इसी का नतीजा था कि आरोपियों को पुलिस की निगरानी का आभास नहीं हुआ और आखिर वे गिरफ्त में आ गए।

यह भी पढ़ें : RPSC Paper Leak : बस से होटल तक नकलचियों का तार तलाश रही पुलिस

एसपी विकास शर्मा ने बताया कि सांचौर की बस उदयपुर में होना और उसमें नकल गिरोह का खेल चलने की सूचना मिली थी। पहले बस को ढूंढना चुनौती थी, लेकिन टीम ने बस को खोज निकाला। सुखेर में पुलिसकर्मी एक आम अभ्यर्थी की तरह सड़क पर खड़े रहकर बस पर नजर बनाए रहे। इसके बाद उदयपुर से सिरोही तक पुलिस की तीन टीमों ने बस का पीछा किया।

पुलिस की एक गाड़ी बस से 200 मीटर, दूसरी 400 मीटर और तीसरी 500 मीटर की दूरी पर चलती रही। तीनों वाहनों में सवार पुलिसकर्मी एक-दूसरे से मोबाइल पर संपर्क बनाए रहे, वहीं पूरी कार्रवाई के दौरान एसपी व अन्य पुलिस अधिकारी भी संपर्क में रहे। उदयपुर से सिरोही के बीच बस को दो जगह होटल पर रोका गया। इस दौरान भी पुलिसकर्मी शराबी की तरह डोलते रहे। इस बीच उन पर आरोपियों की नजर भी पड़ी, लेकिन हाथ में बोतल और गिलास देखकर आरोपी भी शराबी ही समझ बैठे।

यह भी पढ़ें : Paper Leak: 5 जिलों में परीक्षा केंद्र नहीं बनाया तो नकल कराने उदयपुर पहुंच गए, ये जगह है नकलचियों का गढ़

यह भी जानें
100 किमी सफर करते हुए पेपर का खेल
49 लोग नकल मामले में हुए गिरफ्तार
80 फीसदी प्रश्नों का मूल पेपर से मिलान
05 थानों की पुलिस ने की पूरी कार्रवाई
08 घंटे बस में गिरोह के साथ रहे अभ्यर्थी
13 घंटे हिरासत के बाद पुलिस ने किया खुलासा

टीम ने बेहतर काम किया है। इसी का नतीजा है कि गिरोह पकड़ में आया। आरोपियों का रिकॉर्ड खंगाल रहे हैं, जो पहले भी नकल के मामलों में गिरफ्तार हो चुके हैं। आरोपियों से ऊपर पेपर लीक करने वालों का भी पता लगाया जा रहा है। जल्द ही अन्य आरोपी भी पुलिस गिरफ्त में होंगे।
विकास शर्मा, एसपी, उदयपुर


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग