उदयपुरPublished: Dec 25, 2022 04:12:49 pm
santosh Trivedi
प्रतियोगी परीक्षा में लाखों अभ्यर्थियों को आघात पहुंचाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करके उदयपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। समय पर पुख्ता सूचना पर पुलिस टीमें पीछे लगी रही। रात 8 से तड़के 4 बजे बस को कब्जे में लेने तक पुलिस का काम सराहनीय था।
पत्रिका न्यूज नेटवर्क/उदयपुर
Rajasthan Paper Leak News Today: प्रतियोगी परीक्षा में लाखों अभ्यर्थियों को आघात पहुंचाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करके उदयपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। समय पर पुख्ता सूचना पर पुलिस टीमें पीछे लगी रही। रात 8 से तड़के 4 बजे बस को कब्जे में लेने तक पुलिस का काम सराहनीय था। रात आठ घंटे तक पुलिसकर्मी आरोपी, अभ्यर्थी और उनकी बस पर पल-पल निगरानी रखे रहे। इस बीच सादे वस्त्रों में पुलिसकर्मी इर्द-गिर्द मंडराते रहे। पुलिसकर्मी कभी शराबी तो कभी एक आम अभ्यर्थी होने का स्वांग रचे नजर आए। इसी का नतीजा था कि आरोपियों को पुलिस की निगरानी का आभास नहीं हुआ और आखिर वे गिरफ्त में आ गए।