25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BSNL की बल्ले-बल्ले, 20 दिन में बने 2.43 लाख नए कंज्यूमर, 93 हजार सिम हुई पोर्ट, जानें क्या है माजरा

BSNL New Update : राजस्थान के उदयपुर शहर में अचानक BSNL की बल्ले—बल्ले हो गई। सिर्फ 20 दिन में 2.43 लाख नए कंज्यूमर बन गए। साथ 93 हजार सिम पोर्ट हुई। अचानक ऐसा क्या हुआ कि उपभोक्ता BSNL के दीवाने हो गए। जानें क्या है माजरा?

2 min read
Google source verification
Rajasthan Udaipur BSNL is Doing Great 2.43 Lakh New Customers in 20 Days 93 Thousand SIM Ported know what is Matter

BSNL की बल्ले—बल्ले, 20 दिन में बने 2.43 लाख नए कंज्यूमर, 93 हजार सिम हुई पोर्ट, जानें क्या है माजरा

पंकज वैष्णव

BSNL New Update : निजी टेलीकॉम कपनियों की ओर से एकाएक बढ़ाई गई टैरिफ आम लोगों की जेब पर भारी पड़ रही है। जहां एक ओर पिछले महीनों में बीएसएनएल ने अपना नेटवर्क मजबूत किया है, वहीं दूसरी ओर आमजन के बजट की दरों के चलते मोबाइल कंज्यूमर्स ने फिर बीएसएनएल का रुख किया है। निजी कपनियों की टैरिफ बढ़ने के बाद महज 20 दिनों में ही प्रदेश में 2.43 लाख नए कंज्यूमर बीएसएनएल से जुड़े, वहीं 93 हजार उपभोक्ताओं ने निजी कपनियों का साथ छोड़कर सिम बीएसएनएल में पोर्ट करवाया है। नए उपभोक्ताओं के जुड़ने की संया आम दिनों की तुलना में 5 गुना ज्यादा है।

निजी टेलिकॉम कपनियों की ओर से जुलाई में अब तक 25 फीसदी टैरिफ बढ़ाई गई, वहीं सालभर में और दरें बढ़ाने के संकेत दिए गए। वर्तमान में बीएसएनएल का जो पैक 199 रुपए में उपलब्ध है, वही निजी कपनियों का 349 से 379 रुपए तक है। ऐसे में मोबाइल उपभोक्ता तेजी से निजी कपनियों का साथ छोड़कर बीएसएनएल से जुड़ रहे हैं। बीते दिनों में बीएसएनएल दतरों में पूछताछ के लिए पहुंचने वालों की संख्या भी आम दिनों से 5 गुना अधिक हो गई है।

उदयपुर में ऐसे बढ़े यूजर

अभी तक उदयपुरजिले में बीएसएनएल मोबाइल कंज्यूमर 2 लाख 97 हजार 540 है। जिले में बीते 20 दिनों में 11 हजार 409 नए कंज्यूमर बीएसएनएल से जुड़े, वहीं 2 हजार 801 सिम अन्य कपनियों से बीएसएनएल में पोर्ट करवाई गई। बीएसएनएल नेटवर्क की बात करें तो शहर में 4 जी के 39 टावर लग चुके हैं, जबकि 307 टावर लगाने का टारगेट रखा गया है। जिले के दूर दराज के गांव, जहां किसी तरह का मोबाइल नेटवर्क नहीं है, वहां बीएसएनएल नेटवर्क पहुंचा रहा है।

यह भी पढ़ें -

Rajasthan News : सूरतगढ़-बीकानेर के बीच 40 किमी हाईवे गायब, सुनने में अजीब है, पर है सच

डिवीजन में बढ़ेंगे 4-जी टावर
उदयपुर जिला

ब्लॉक - टावर संख्या
गिर्वा - 14
उदयपुर - 01
वल्लभनगर - 05
गोगुन्दा - 16
झाड़ोल - 30
कानोड़ - 01
बड़गांव - 02
भींडर - 08
खेरवाड़ा - 06
कोटड़ा - 53
मावली - 02
ऋषभदेव - 04

सलूबर जिला

सलूबर - 10
सराड़ा - 05

राजसमंद जिला

आमेट - 11
भीम - 09
देलवाड़ा - 05
देवगढ़ - 07
गढ़बोर - 09
खमनोर - 10
कुंभलगढ़ - 17
कुंवारिया - 09
नाथद्वारा - 05
रेलमगरा - 13
राजसमंद - 24

प्रतापगढ़ जिला

धरियावद - 04
लसाड़िया - 12

एक नजर...

2,43,091 नए उपभोक्ता बीस दिन में जुड़े।
46,432 उपभोक्ता जून में जुड़े थे।
93,213 सिम हुए पोर्ट बीएसएनएल में।
53,41,824 बीएसएनएल कंज्यूमर प्रदेश में।

यह भी पढ़ें -

Rajasthan : 100 करोड़ से खाटूश्यामजी का बनेगा भव्य मंदिर, इस बार 36 हजार वरिष्ठजन करेंगे तीर्थ यात्रा

बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग