scriptGold Silver Rate : दशहरे पर सोना-चांदी खरीद को लेकर लोग उत्साहित, वजह जानकर चौंक जाएंगे | Rajasthan Udaipur People are Excited Buying Gold and Silver on Dussehra You Shocked to know Reason | Patrika News
उदयपुर

Gold Silver Rate : दशहरे पर सोना-चांदी खरीद को लेकर लोग उत्साहित, वजह जानकर चौंक जाएंगे

Gold and Silver on Dussehra : दशहरे पर सोना-चांदी खरीद को लेकर लोग उत्साहित हैं। हर कोई सोने या चांदी खरीदना चाहता है। वजह जानकर चौंक जाएंगे।

उदयपुरOct 12, 2024 / 02:11 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Udaipur People are Excited Buying Gold and Silver on Dussehra You Shocked to know Reason

File Photo

Gold and Silver on Dussehra : उदयपुर में विजय के पर्व पर जहां हर ओर उत्साह का माहौल है, वहीं दीपावली से पहले दशहरे पर शनिवार को बाजार में सोने-चांदी की चमक रहेगी। सोना-चांदी खरीद को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। ऐसे में इस दशहरे पर उदयपुर में 40-50 करोड़ तक का व्यापार होने की संभावना है। दीपोत्सव की शुरुआत से पहले नवरात्र की पूर्णाहुति के मौके पर दशहरे पर सुख-समृद्धि की कामना लेकर सोना-चांदी खरीद की मान्यता से शनिवार को सर्राफा बाजार में बूम रहने की संभावना है। इस मौके पर पिछले दिनों की तुलना में खरीदारी 25-30 फीसदी तक बढ़ी रहेगी। इसको लेकर सर्राफा व्यवसायियों में भी खासा उत्साह है। दशहरे पर बेहतर खरीद को लेकर तैयारी की गई है।

वजह : जिससे आज खरीदारी ज्यादा

1- दशहरे में बिना मुहूर्त के भी होती है खरीदारी।
2- शादियों के लिए सोने-चांदी की खरीद के लिए दशहरा शगुन का दिन।
3- मेवाड़ में नवरात्र- दशहरे पर सोने-चांदी की खरीद की परंपरा है।
4- दशहरे पर खरीदारी समृद्धि मानी जाती है।
यह भी पढ़ें –

Indian Railway : रेलवे का तोहफा, 4 जोड़ी ट्रेनों में जुड़ेंगे अतिरिक्त कोच, पर ये 4 ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी, जानें नाम

पिछले साल के दशहरे पर रहे भाव

वर्ष – सोना स्टैंडर्ड – चांदी टंच
2023 – 62210 – 72900
2022 – 52560 – 59560
2021 – 49050 – 63880
(सोना/प्रति तोला और चांदी/किलो की दर)
Gold and Silver on Dussehra
Gold and Silver on Dussehra

एक साल में सवाया, दो साल में डेढ़ा मुनाफा

पिछले कई साल में सोने-चांदी की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल दशहरे पर रही सोने-चांदी की कीमतों से वर्तमान से तुलना करें तो करीब 25 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह से दो साल पहले के दशहरे से वर्तमान की तुलना करें तो 50 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। लिहाजा दो साल पहले किए निवेश में वर्तमान में डेढ़ गुना फायदा मिल रहा है।
Gold and Silver on Dussehra
Gold and Silver on Dussehra

चाहे सोना महंगा ही क्यों न हो, खरीदारी का है चलन – महेंद्र सोजतिया

सोजतिया ज्वेलर्स संचालक डॉ. महेंद्र सोजतिया ने बताया सोना-चांदी पिछले दशहरे की दरों से ज्यादा है। लेकिन नवरात्र हिंदुओं का प्रमुख त्योहार है, जिसे बहुत शुभ माना जाता है। चाहे सोना महंगा ही क्यों ना हो, फिर भी खरीदारी का चलन है। त्योहार को उत्साह से मनाने का मानस है। ऐसे में खरीद के उत्साह में कमी नहीं है।

Hindi News / Udaipur / Gold Silver Rate : दशहरे पर सोना-चांदी खरीद को लेकर लोग उत्साहित, वजह जानकर चौंक जाएंगे

ट्रेंडिंग वीडियो