11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raksha Bandhan : राशि अनुसार भाई को बांधे अलग-अलग रंगों की राखियां, जानें क्यों

Raksha Bandhan Today : भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार आज मनाया जा रहा है। राखी बांधने के लिए दोपहर 2.07 से रात 8.20 तक श्रेष्ठ मुहूर्त हैं। ज्योतिषाचार्य के अनुसार अपनी राशि अनुसार अलग-अलग रंगों की राखियां बांध सकते हैं। इस आपकी किस्मत खुल सकती है।

2 min read
Google source verification
Raksha Bandhan Tie Different Coloured Rakhis to Your Brother According his Zodiac Sign You Benefits Know why

Raksha Bandhan Today : हाथीपोल क्षेत्र में राखियां खरीदती महिलाएं एवं युवतियां

Raksha Bandhan Today : श्रावण शुक्ल पूर्णिमा पर आज मंगलवार को भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व मनाया जाएगा। इस बार रक्षाबंधन सर्वार्थ सिद्धि योग, शोभन योग, रवि योग और सौभाग्य योग के बीच में मनाया जाएगा। इसके साथ ही इस दिन श्रवण नक्षत्र का भी अद्भुत संयोग बन रहा है। हालांकि इस दिन भद्रा का साया भी रहेगा। हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल भी रक्षाबंधन पर भद्रा का साया रहेगा। भद्रा सुबह 5.53 से शुरू होगी, जो दोपहर 1.32 तक रहेगी। ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास ने बताया कि पंचांग के अनुसार सोमवार रात 3.04 बजे पूर्णिमा तिथि शुरू हुई, जो मंगलवार रात 11.55 बजे समाप्त होगी। रक्षाबंधन पर भद्रा का साया सुबह 5.53 से शुरू होगा, जो दोपहर 1.32 बजे तक रहेगा। भद्रा का वास पाताल लोक में है। राशि अनुसार भाई को बांधे अलग-अलग रंगों की राखियां, जबरदस्त फायदा मिलेगा।

बन रहा यह महायोग

इस दिन सावन का 5वां सोमवार, पूर्णिमा और रक्षाबंधन का महासंयोग है। इस दिन रक्षाबंधन और सावन के अंतिम सोमवार पर सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है। साथ ही रवि योग, शोभन योग और श्रवण नक्षत्र का महासंयोग बनेगा। श्रवण नक्षत्र होने से सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है।

यह भी पढ़ें -

Good News : राजस्थान के इन तीन डिपो को मिलेंगी 20 अगस्त तक नई बसें, चेसिस नम्बर हुए अलॉट

भद्रा को लेकर यह मान्यता

धार्मिक मान्यता के अनुसार रक्षाबंधन पर्व भद्रा काल में नहीं मनाया जाता। मान्यता है कि भद्रा काल के दौरान राखी बांधना शुभ नहीं होता है। पौराणिक कथा के अनुसार रावण को बहन ने भद्रा काल में राखी बांधी थी और उसी साल रावण का वध हुआ।

राशि अनुसार बांध सकते हैं अलग-अलग रंगों की राखियां

1- मेष राशि वाले भाई को लाल डोरी की राखी बांधे।
2- वृषभ वाले भाई को सफेद रेशमी राखी बांधे।
3- मिथुन राशि के नाम वाले भाई को हरे रंग की राखी बांधे।
4- कर्क राशि के नाम वाले भाई को पीली रेशम की राखी बांधे।
5- सिंह राशि वाले भाई को पंचरंगी डोरे वाली राखी।
6- कन्या राशि वाले भाई को गणेशजी के प्रतीक वाली राखी बांधे।
7- तुला राशि वाले भाई को हल्के पीले डोरे वाली राखी बांधनी चाहिए।
8- वृश्चिक राशि के नाम वाले भाई को गुलाबी डोरे वाली राखी बांधे।
9- धनु राशि के नाम वाले भाई को पीली व सफेद डोरी से बनी राखी बांधे।
10- मकर राशि के नाम वाले भाई को मिलेजुले धागे वाली राखी बांधे।
11- कुंभ राशि वाले भाई को नीले रंग से सजी राखी।
12- मीन राशि के नाम वाले भाई को पीले-नीले जरी की राखी बांधे।

रक्षासूत्र बांधने का समय

1- चर-लाभ-अमृत-चर दोपहर 02.07 से रात 08:20 तक।
2- दोपहर 01.48 से 04.22 बजे तक विशेष मुहूर्त रहेगा।
3- प्रदोष काल शाम 06.57 से रात 09:10 तक रहेगा।

यह भी पढ़ें -

World Photography Day : फोटोग्राफी का बढ़ रहा क्रेज, पैशन के साथ युवाओं को मिला रहा रोजगार