
राजस्थान के उदयपुर में सलूंबर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान हाईवे पर एक कार से करीब सवा करोड़ रुपए के पुराने नोट जब्त किए हैं। पुलिस को यह सफलता उदयपुर-सलूंबर मेगा हाईवे पर की गई नाकाबंदी के दौरान मिली है। थानाधिकारी मनीष खोईवाल ने बताया कि अवैध राशि के परिवहन को लेकर पुलिस गहनता से जांच कर रही है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नाकाबंदी के दौरान एक कार को रुकने का इशारा किया था। जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें 500 और 1000 के पुराने नोट मिले। उन्होंने बताया कि कार से करीब सवा करोड़ के पुराने नोट जब्त किए गए हैं।
यह वीडियो भी देखें
अभी तक की जांच में सामने आया कि कार में 1000 रुपए की 98 गड्डियां और 500 रुपए के नोटों की 73 गड्डियां थीं। कुल मिलाकर यह राशि करीब 1 करोड़ 34 लाख 50 हजार रुपए थी। पुलिस को कार से एक विशेष प्रकार का केमिकल भी मिला है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह इन नोटों को बदलवाने के लिए आए थे।
Updated on:
03 May 2025 09:43 pm
Published on:
03 May 2025 05:50 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
