script

आगाज का आकर्षक जलवा देख दर्शकों की सांसे थम गई

locationउदयपुरPublished: Jan 16, 2019 01:55:34 am

Submitted by:

Sushil Kumar Singh

जिला स्तरीय रैली का आगाज, भारत स्काउड एवं गाइड का आयोजन

udaipur

आगाज का आकर्षक जलवा देख दर्शकों की सांसे थम गई

उदयपुर. स्थानीय उदयनिवास में जिला स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली का मंगलवार को धूमधाम आगाज हुआ। मंच पर गाइड की ओर से घूमर नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियों ने ऐसा समा बांधी की अतिथि और दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। पांच दिवसीय रैली के दौरान बैण्ड, मार्च पास्ट, कलरपार्टी, शारिरीक व्यायाम प्रदर्शन, झांकी, पायनियरिंग प्रोजेक्ट, सामूहिक नृत्य, प्रदर्शनी, शिविर ज्वाल, स्वच्छता व अनुशासन, लोक नृत्य, शिविर कला, विचित्र वेश भूषा, सामूहिक गीत, प्राथमिक चिकित्सा, स्वच्छता एवं नशा मुक्ति विषय पर पोस्टर व निबंध जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। इससे पहले कार्यक्रम के शुभारंभ में आयोजित समारोह में बतौर अतिथि खान एवं भू विज्ञान विभाग निदेशक जितेन्द्र कुमार उपाध्याय, हैप्पी होम स्कूल निदेशक जगदीश अरोड़ा, लक्कड़वास सरपंच जग्गुराम एवं सहायक राज्य संगठन आयुक्त मानमहेंद्रसिंह भाटी ने मंच को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड अनुशासित रहता है। अनुशासन का नाम आते ही विद्यालयों में सबसे पहले स्काउट गाइड का नाम लिया जाता है। स्काउट गाइड अनुशासन का पर्याय है। उन्होंने स्काउट गाइड प्रतिभाओं को बेहतर क्षमता का प्रदर्शन करने का आह्वान किया। अन्य अतिथियों ने भी कार्यक्रम संबोधित किया। इससे पहले मण्डल सचिव सुरेशचन्द्र खटीक ने अतिथियों को स्कार्फ पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान यिका। गणेशलाल शर्मा, कृष्णचन्द पुरोहित, स्काउटर/गाइडर मोहनलाल गर्ग, राधेश्याम मेनारिया, तेजशंकर चौबीसा, सेम्युल फ्रांसिस, खेमराज मेघवाल, मनोज आमेटा, सुनील सोलंकी, किरण पोखरना, उर्मिला राव एवं अन्य मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो