scriptझंडारोहड़ क्या हुआ खुशी में सिर नीचे और पैर ऊपर कर किया प्रदर्शन | scout guide rally in udaipur | Patrika News

झंडारोहड़ क्या हुआ खुशी में सिर नीचे और पैर ऊपर कर किया प्रदर्शन

locationउदयपुरPublished: Jan 16, 2019 08:48:50 pm

Submitted by:

Sushil Kumar Singh

फहराई ध्वजा, दी आकर्षक प्रस्तुतियां , जिला स्तरीय स्काउट गाइड रैली

udaipur

झंडारोहड़ क्या हुआ खुशी में सिर नीचे और पैर ऊपर कर किया प्रदर्शन

उदयपुर. स्थानीय उदयनिवास परिसर में जारी जिला स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली के दूसरे दिन का आगाज ध्वजारोहण कार्यक्रम से हुआ। इस मौके पर मौजूद स्काउट व गाइड ने मंच के माध्यम से आकर्षक प्रस्तुतियां दी। इससे पहले मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी व जिला कमिश्नर नरेश डांगी व स्थानीय सरपंच जग्गुराम के आतिथ्य में प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि विद्यार्थियों को अधिकाधिक संख्या में स्काउट व गाइड प्रवृत्ति से जोड़ा जाना चाहिए। मौके पर स्थानीय सरपंच ने शिविर केंद्र उदयनिवास के समतलीकरण को लेकर नरेगा के तहत ५ लाख लागत का कार्य कराने की घोषणा की। सहायक राज्य संगठन आयुक्त मानमहेंद्रसिंह भाटी ने बताया कि दूसरे दिन स्थानीय संघ स्तर प्रतियोगिताओं में बैण्ड, मार्च पास्ट, कलरपार्टी, शिविर ज्वाल, व्यक्तिगत स्तर पर स्वच्छता एवं नशा मुक्ति विषय पर पोस्टर व निबंध प्रतियोगिताओं के आयोजन हुए। इधर, डीपीएस स्कूल के नौ विद्यार्थियों ने शिविर में उपस्थिति दी। सीओ स्काउट गाइड छैलबिहारी शर्मा, रेखा शर्मा, स्काउटर/गाइडर मोहनलाल गर्ग, राधेश्याम मेनारिया, तेजशंकर चौबीसा, सेम्युल फ्रांसिस, खेमराज मेघवाल, मनोज आमेटा, सुनील सोलंकी, कुंजबिहारी मेनारिया, महेन्द्रसिंह झाला, किरण पोखरना, उर्मिला राव मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो