
उदयपुर. चेतक सर्किल स्थित शेपर्ड मेमोरियल चर्च बुधवार को 132 वर्ष का हो जाएगा। ये शहर का सबसे प्राचीनतम चर्च है, जिसमें 5 जुलाई 1891 को पहली बार आराधना हुई थी। चर्च भवन इंजीनियर थॉमसन केम्पबेल के निर्देशन में बना था, जिन्होंने इस चर्च के अलावा उदयपुर में फतहसागर, उदयपुर-चित्तौड़ मीटर गेज रेलवे लाइन, गुलाब बाग स्थित सरस्वती लाइब्रेरी समेत कई भवनों का निर्माण कराया। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को शाम 6 बजे चर्च में विशेष धन्यवादी आराधना आयोजित होगी। आराधना में फादर इमानुएल डामोर सन्देश प्रदान करेंगे तथा चर्च के बच्चे, युवा व महिला सदस्य संगठन विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
डॉ. जेम्स शेपर्ड के नाम पर चर्च की पहचान: चर्च सदस्य परमिनास मैथ्यू ने बताया कि एबरडीन (स्कॉटलैंड) निवासी डॉ. जेम्स शेपर्ड इस चर्च के संस्थापक थे। उन्हीं के नाम पर इसका नामकरण किया गया। चर्च पादरी होने के साथ वे डॉक्टर भी थे। तत्कालीन समय में मेवाड़ क्षेत्र में फैली भयंकर महामारी प्लेग के दौरान उन्होंने एक डॉक्टर के रूप में सराहनीय सेवाएं दी। जिसके फलस्वरुप महाराणा फतह सिंह ने दो बार उन्हें केसर -ए - हिंद के मेडल से सम्मानित किया था।
Published on:
05 Jul 2023 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
