2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सम्मानित हुए लेकसिटी के रीयल हीरोज

एफएम तड़का का 'सुपर सेवियरÓ प्रोग्राम

2 min read
Google source verification
सम्मानित हुए लेकसिटी के रीयल हीरोज

सम्मानित हुए लेकसिटी के रीयल हीरोज

उदयपुर . super seviour award in udaipur वैसे तो सद्कर्मों से दूसरों को खुशियां बांटने के लिए कोई पुरस्कार अथवा सम्मान बड़े मायने नहीं रखते हैं। बावजूद इसके कुछ लोग निष्काम भाव से औरों के जीवन में उजियारा भरने के प्रयोजन से दीपक की भांति सदैव जलते रहते हैं। लेकसिटी की एेसी चुनिंदा शख्सियतों को ९५ एफएम तड़का की ओर से सोमवार को सम्मानित किया गया। जिन्होंने समाजसेवा के विविध क्षेत्रों में अपना तन-मन-धन समर्पित कर दिया और आज भी पूरी ऊर्जा और ईमानदारी से अपने दिल की आवाज सुनते हुए औरों को प्रेरित कर रहे हैं। super seviour award in udaipur

इस खास मौके पर राजस्थान पत्रिका के संपादकीय प्रभारी संदीप पुरोहित ने कहा कि पत्रिका सदैव पाठकों के हितों और पत्रकारिता मूल्यों के प्रति सजग रही है। इस शहर में जमीन से जुड़े लोगों ने जिस समर्पित भाव से शिक्षा, स्वास्थ्य और झीलों के संरक्षण-संवर्धन से लेकर शहर के सौंदर्यीकरण, स्वच्छता, नारी उत्थान, वरिष्ठजनों और नई पीढ़ी में चेतना फंूकने का काम किया है। इसके लिए ये 'रीयल हीरोजÓ सचमुच सम्मान के अधिकारी हैं। उन्होंने इस शहर की झीलों, तालाबों और पहाड़ों की प्राकृतिक धराहरों को बचाने के लिए कलम की स्याही की अंतिम बंूद रहने तक सहयोग के लिए शहरवासियों को भरोसा दिलाया। इस दौरान मुख्य अतिथि उप महापौर पारस सिंघवी ने पत्रिका के इस अनुपम प्रयास की मुक्तकंठ प्रशंसा करते हर संभव प्रशासनिक सहायता के लिए आश्वस्त किया। super seviour award in udaipur

ये सभी हुए सम्मानित

शहर में अलग-अलग क्षेत्र से जिन विभूतियों को सम्मान दिया गया उनमें पर्यावरणविद् महेश शर्मा, सिवरेज और प्लास्टिक पर सतत काम करने वाले राजेन्द्र सिंघवी, हॉस्पिटल में जरूरतमंदों के लिए सदा तत्पर राकेश अग्रवाल, झीलों की देखरेख और स्वच्छता के लिए तेजशंकर पालीवाल, किडनी ट्रांसप्लांट के लिए प्रेरक बने जितेन्द्र सिंह राठौड़, समाज कल्याण मुद्दों व शिशु-नारी के हितों के लिए जागरूक वीना मेहरचंदानी, विरासत में मिली समाजसेवा को जीने का मकसद बनाकर वरिष्ठजनों के लिए कर्मशील कल्पना गोयल और टाउन प्लानिंग जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर सेवा में रहते और सेवानिवृत्ति के बाद भी उल्लेखनीय योगदान के लिए सतीश श्रीमाली को सम्मानित किया गया। इनके साथ तैराकी में लेकसिटी को अन्तरराष्ट्रीय मुकाम दिलाने वाली गौरवी सिंघवी और सिविल सर्विसेज के लिए मनमोहन राज को भी सम्मान दिया गया। इस अवसर पर पत्रिका शाखा प्रबंधक प्रिंस प्रजापत व एफएम तड़का के योगेश नागदा सहित जीनल सोनोग्राफी एंड क्लिनिकल लैब के डॉ. जितेन्द्र खींची, वैन्यू पार्टनर होटल यॉर्कशायर के मनीष जैन व प्रदीप गहलोत भी मौजूद रहे। संचालन आरजे अंकित व भानू ने किया।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग