scriptआकर्षक रहे ये नजारे: डांस-ड्रामा व गीत संगीत ने मोहा मन | These scenes look attractive: dance-drama and song music | Patrika News

आकर्षक रहे ये नजारे: डांस-ड्रामा व गीत संगीत ने मोहा मन

locationउदयपुरPublished: Feb 22, 2019 12:07:30 am

Submitted by:

Sushil Kumar Singh

बीएनपीजी में पिछोला 2019 का दूसरा दिन

udaipur

आकर्षक रहे ये नजारे: डांस-ड्रामा व गीत संगीत ने मोहा मन

उदयपुर. भूपाल नोबल्स विवि के संगठक बीएनपीजी महाविद्यालय के वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव पिछोला 2019 का दूसरे दिन मंगलवार को रंगारंग आगाज हुआ। बतौर अतिथि जनजाति विवि कुलपति प्रो. कैलाश सोडानी, कोटा ओपन विवि के कुलपति अशोक शर्मा, विवि अध्यक्ष प्रो. जीवनसिंह राणावत, प्रो. केके गोस्वामी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इससे पहले देर रात तक चले सांस्कृतिक समारोह में मंगलवार सुबह ड्रामा-डांस, गीत-संगीत, कैटवॉक-फैशन शो जैसे आयोजन लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बने रहे। प्रतिभोगियों ने प्रतिभा का जलवां बिखेरते हुए कालबेलिया नृत्य, गवरी, मोना एक्टिंग, नृत्य नाटिका में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं जैसी प्रस्तुतियां देकर लोगों की तालियां बटोरी। कुल सचिव रघुवीरसिंह चौहान ने श्रेष्ठ प्रतिभागियों को मंच से सम्मानित किया।
ऐसे रहे परिणाम
अधिष्ठाता प्रो. रेणु राठौड़ ने बताया कि फैन्सी ड्रेस में विजय सिंह प्रथम, सोयल मोहम्मद द्वितीय, ललित माली तृतीय, सोलो सोंग में चक्रधर सिंह प्रथम, धीरेंद्र पण्ड्या द्वितीय, अनिता राठौड़ तृतीय, स्पोट सिंगिग में प्राची जैन प्रथम, अनिता राठौड़ द्वितीय, उष्मिता तृतीय, गु्रप सोंग में अनिता राठौड़, सोनाली सोनी, आशिता पारीख प्रथम, पायल राव, ईशा व्यास, चारूमति सिंह राव, नेहा शर्मा द्वितिय, अविनाश नागदा, भैरू रेबारी, गौरव कुमावत, उष्मिता लौहार तृतीय, वेस्टन गु्रप डांस में विशाल सिंह एण्ड पार्टी प्रथम, कोमल चौहान एण्ड पार्टी द्वितिय, चारूमति सिंह पार्टी तृतीय स्थान पर रहे। संयोजिका प्रो. ऋतु तोमर एवं डॉ. संगीता राठौड़, डॉ. सरला शर्मा, अधिष्ठाता वाणिज्य संकाय डॉ. अभय जारोली एवं सह.अधिष्ठाता डॉ. राजेन्द्र सिंह शक्तावत की मौजूदगी में संपन्न हुआ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो