20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कन्हैया हत्याकांड: निलम्बित तीन आरपीएस अधिकारी पुन: बहाल

तत्कालीन एएसपी सिटी अशोक कुमार मीणा, डीएसपी जितेंद्र आंचलिया व जरनैलसिंह को राहत

less than 1 minute read
Google source verification
कन्हैया हत्याकांड: निलम्बित तीन आरपीएस अधिकारी पुन: बहाल

कन्हैया हत्याकांड: निलम्बित तीन आरपीएस अधिकारी पुन: बहाल

शहर के बहुचर्चित केस कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद निलम्बित किए गए पुलिस अधिकरियों में से तीन और को बहाल कर दिया गया है। इसमें तत्कालीन एएसपी सिटी अशोक कुमार मीणा, डीएसपी जितेंद्र आंचलिया और जरनैल सिंह शामिल हैं। इससे पहले सीआइडी में एएसपी रहे राजेश भारद्वाज को बहाल किया गया था। राज्य सरकार के कार्मिक विभाग से 31 अक्टूबर को बहाली जारी आदेश जारी किया।

गौरतलब है कि 28 जून को शहर में आतंकी घटना को अंजाम देते हुए टेलर कन्हैयालाल साहू का गला काट कर हत्या कर दी गई थी। घटना के तुरंत बाद एक एएसआइ और तत्कालीन धानमंडी सीआइ गोविंद सिंह को निलम्बित किया गया। इसके कुछ ही दिनों बाद सीआइडी में एएसपी राजेश भारद्वाज, एएसपी सिटी अशोक कुमार मीणा, डिप्टी जितेंद्र आंचलिया, जरनैल सिंह और तत्कालीन सूरजपोल थानाधिकारी लीलाधर मालवीया को निलम्बित कर दिया गया था। सभी निलम्बित पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध जांच चली। निलम्बन के दो माह बाद सीआइडी में एएसपी राजेश भारद्वाज को बहाल किया गया। अब तीन और अधिकारियों को बहाल किया गया है।

ये खबरें भी जरुर पढ़ें...

आपसी रंजिश में हथियारों से कर दी दो युवकों की हत्या

होटल के पूर्व कर्मचारी ने की थी फायरिंग, दो जने गिरफ्तार

उत्तर से दक्षिण तक: 13 राज्यों को एकसूत्र में पिरो देगी हमारी ब्रॉडगेज

जानिए, राजस्थान को क्या फायदे होंगे उदयपुर—अहमदाबाद ब्रॉडगेज से

Video: पीएम मोदी के झंडी दिखाने से पहले कैसे दौड़ी ट्रेन ?

Video: शहीद के जयकारों से गूंजा उदयपुर, शहर ने फूल बरसाकर दी श्रद्धांजलि

Video: शहीद का शव पहुंचा, मां लिपट कर खूब रोई, शहर ने जुलूस में लगाए जयकारे