
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क/उदयपुर/रुण्डेड़ा. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने नेशनल हाइवे और एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स की दरें 5 फीसदी बढ़ा दी है। नई दरें 1 अप्रेल से ही लागू हो जाएंगी। उदयपुर से जुडऩे वाले चित्तौगढ़ हाइवे पर नारायणपुरा, राजसमंद हाइवे पर नेगडिय़ा और पिंडवाड़ा हाइवे पर गोगुन्दा स्थित टोल नाकों पर व्यवस्था बदली गई है।
उदयपुर से चित्तौडग़ढ़ नेशनल हाइवे-48 पर 55 किमी दूर नारायणपुरा टोल नाका, उदयपुर से राजसमंद हाइवे पर 33 किमी दूर नेगडिय़ा टोल और उदयपुर से पिंडवाड़ा हाइवे पर 40 किमी दूर स्थित गोगुन्दा टोल पर दरें बदली गई। तीनों ही टोल प्लाजा पर दरों से संबंधित हॉर्डिंग भी बदले गए।
नारायणपुरा टोल पर
वाहन -- सिंगल -- रिटर्न -- पास
कार, जीप, वैन, एलएमवी -- 140 -- 205 -- 4590
एलसीवी, एलजीवी, मिनी बस -- 220 -- 335 -- 7415
ट्रक, बस (2 एक्सल) -- 465 -- 700 -- 15535
कॉमर्शियल वाहन (3 एक्सल) -- 510 -- 765 -- 16950
एमएवी, एचसीएम, ईएमई (4 व 6 एक्सल) -- 730 -- 1095 -- 24360
ओवरसीज वाहन (7 या ज्यादा एक्सल) -- 890 -- 1335 -- 29660
नेगड़िया टोल पर
वाहन -- सिंगल -- रिटर्न -- पास
कार, जीप, वैन, एलएमवी -- 155 -- 230 -- 5125
एलसीवी, एलजीवी, मिनी बस -- 240 -- 360 -- 7955
ट्रक, बस (2 एक्सल) -- 490 -- 730 -- 16260
कॉमर्शियल वाहन (3 एक्सल) -- 535 -- 800 -- 17815
एमएवी, एचसीएम, ईएमई (4 व 6 एक्सल) -- 745 -- 1120 -- 24845
ओवरसीज वाहन (7 या ज्यादा एक्सल) -- 955 -- 1430 -- 31815
गोगुन्दा टोल पर
वाहन -- सिंगल -- रिटर्न -- पास
कार, जीप, वैन, एलएमवी -- 85 -- 130 -- 2855
एलसीवी, एलजीवी, मिनी बस -- 140 -- 210 -- 4615
ट्रक, बस (2 एक्सल) -- 290 -- 435 -- 9670
कॉमर्शियल वाहन (3 एक्सल) -- 315 -- 475 -- 10545
एमएवी, एचसीएम, ईएमई (4 व 6 एक्सल) -- 455 -- 710 -- 15160
ओवरसीज वाहन (7 या ज्यादा एक्सल) -- 555 -- 830 -- 18460
Published on:
01 Apr 2023 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
