1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Udaipur Crime: विधवा महिला की हत्या कर पत्थरों पर फेंक आया शव, अनाथ हुए तीन बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल

Udaipur News: आपसी विवाद के चलते एक महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है। पति पहले ही मर चुका है और महिला नरेगा में मजदूरी कर अपने तीन बच्चों को पाल रही थी।

2 min read
Google source verification
Udaipur News

आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया (फोटो पत्रिका नेटवर्क)

Udaipur woman murder news: उदयपुर जिले में गोगुंदा एरिया के तहत आने वाले सायरा थाना क्षेत्र के चित्रावास में सोमवार सुबह एक विधवा महिला का शव घर से करीब 100 मीटर दूर एक चट्टान पर संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। इस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी वेलु का खेत, रावछ निवासी परदाराम पुत्र जामताराम गरासिया को गिरफ्तार किया।


प्राथमिक जांच में आपसी विवाद के चलते हत्या करना सामने आया है। पुलिस ने बताया कि मृतका का आरोपी के घर आना-जाना था। रात को किसी बात पर विवाद होने पर आरोपी ने हत्या कर दी। सुबह शव मिलने की सूचना पर सायरा थानाधिकारी किशोर सिंह शक्तावत मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।


एफएसएल और डॉग स्क्वॉयड टीम भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस के अनुसार, मृतक महिला की पहचान चित्रावास सरिया फला निवासी सविता गरासिया पत्नी जोगाराम (35) के रूप में हुई है। बताया कि महिला के गले में फंदा लिपटा हुआ मिला था। फंदे में ही एक लकड़ी भी बंधी हुई थी।

यह भी पढ़ें : उदयपुर में मृत व्यक्ति की चलने लगी सांसें… धरी रह गई अंतिम संस्कार की तैयारियां, मातम का माहौल खुशी में बदला


नरेगा में मजदूरी कर तीन बच्चों को पाल रही थी महिला


चित्रावास गांव की सरपंच किरण गरासिया ने बताया कि किसी ने महिला की हत्या कर दी। मृतक महिला के पति जोगाराम का पांच साल पहले निधन हो चुका है, वे बीमार थे। महिला नरेगा में मजदूरी करते हुए अपने तीन बच्चों को पाल रही थी। इनमें सबसे छोटा छह साल का लड़का और 10 व 15 साल की दो लड़कियां हैं। मां की मौत के बाद अब बच्चे अकेले हो गए हैं और उन्हें पालने वाला कोई नहीं है।


सुबह बच्चे उठे तो मां पास नहीं थी


तीनों बच्चे अपनी मां के पास रोज की तरह रात को सोए थे। जब वे सुबह उठे तो उनके पास मां नहीं थी। बच्चों ने आस-पड़ोस में सूचना दी, जिसके बाद इधर-उधर मां की तलाश की गई तो घर से करीब 100 मीटर पर महिला का शव मिला।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग