
Udaipur Marriage
Dharmendra Grand Daughter Wedding : उदयपुर में बॉलीवुड एक्टर सनी व बॉबी देओल की भांजी और अपने जमाने के प्रसिद्ध अभिनेता धर्मेंद्र की नातिन निकिता चौधरी बिजनेसमैन ऋषभ शाह के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध गई। कोडियात स्थित ताज अरावली होटल में पंजाबी रीति-रिवाज के अनुसार गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष दूल्हा-दुल्हन ने फेरे लिए। दुल्हन पक्ष के सभी लोग गुलाबी साफों और ट्रेडिशनल ड्रेसेस में नजर आए। धर्मेंद्र, सनी-बॉबी देओल ने बारात का स्वागत किया। देओल परिवार और मेहमान शादी में जमकर नाचे। वहीं, रात को ग्रेंड रिसेप्शन हुआ। इससे पहले दो दिनों में हल्दी-मेहंदी की रस्म और संगीत सेरेमनी हुई। गौरतलब है कि शादी के लिए बॉबी, सनी देओल, पिता धर्मेंद्र, मां प्रकाश कौर के अलावा अभय देओल आदि पूरा परिवार उदयपुर आया हुआ है। दुल्हन निकिता चौधरी पेशे से डेंटिस्ट हैं और मां अजिता देओल व पिता किरण चौधरी के साथ ही यूएसए में रहती हैं।
करण ने दी बहन निकिता को बधाई
सनी देओल के बेटे करण देओल ने बहन निकिता और ऋषभ को सोशल मीडिया पर बधाई दी। फोटो में वे निकिता और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं, अभय देओल ने बारात निकलने से पहले साफा बंधवाते हुए और बाद में अपने पूरे लुक के फोटोज शेयर किए हैं।
यह भी पढ़ें - Weather Update : मौसम विभाग का नया अलर्ट, 2-4 फरवरी को इन 4 संभाग में होगी बारिश
यह भी पढ़ें - JLF 2024 : शब्दों और साहित्य की महफिल के रंग तस्वीरों में देखें
Updated on:
01 Feb 2024 12:40 pm
Published on:
01 Feb 2024 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
